trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01406409
Home >>Zee Salaam Cricket

Aus Vs NZ: मेजबान को ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में ही मिली शिकस्त, 89 रन से जीता न्यूजीलैंड

Australia Vs New Zealand T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 200 रन बनाए थे लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 111 रन ही बना सकी. 

Advertisement
File PHOTO
Stop
Tahir Kamran|Updated: Oct 22, 2022, 04:09 PM IST

Australia Vs New Zealand: आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त दे दी है. मेजबानी कर रही ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की. फिन ऐलेन और डेविड कॉन्वे की शानदार इनिंग की बदौलत न्यूजीलैंड ने पूरे 200 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया इस स्कोर का पीछा करते हुए सिर्फ 111 रन ही बना सकी. इस तरह न्यूजीलैंड ने 89 रनों से पहला मुकाबले अपने नाम कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे. ओपनर कॉन्वे ने टी20 में एक हजार रन पूरे किये लेकिन अपना पहला टी20 शतक लगाने से थोड़ा सा दूर रह गए. डेवोन कॉन्वे ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए.

इसके अलावा फिन एलेन ने सिर्फ16 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 42 रन की तूफानी पारी खेली. कप्तान केन विलियम्सन ने 23 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये. ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि जिमी नीशम ने 13 गेंदों में दो छक्कों के सहारे नाबाद 26 रन बनाये.

न्यूजीलैंड का यह टी20 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप में यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की इनिंग 17.1 ओवर में 111 रन पर ही सिमट गई. न्यूजीलैंड के दो गेंदबाज (टिम साउथी और मिचेल सैंटनर) ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल किए. 

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज का नाम ग्लेन मैक्सवेल हैं. उन्होंने 20 गेंदों में 28 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने, इसके बाद कप्तान एरोन फिंच ने 13, मिशेल मार्श ने 16, ग्लेन मैक्सवेल ने 28, मार्कस स्टॉयनिस ने 7, टिम डेविड ने 11, मेथ्यु वेड ने 2, पेट कमिंस ने 21, और मिशेल स्टार्क ने 4 रन बनाए. 

Read More
{}{}