trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01904442
Home >>Zee Salaam Cricket

Asian Games 2023, IND vs AFG: भारत ने जीता एक और गोल्ड, मेंस क्रिकेट ने किया कमाल

Asian Games 2023: एशियाई खेल में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता है. हालांकि ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. वहीं अफगानिस्तान को रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ा.  

Advertisement
Asian Games 2023, IND vs AFG: भारत ने जीता एक और गोल्ड, मेंस क्रिकेट ने किया कमाल
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Oct 07, 2023, 03:33 PM IST

IND vs AFG: एशियाई खेल के मेंस क्रिकेट इवेंट में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. हालांकि भारत बनाम अफगानिस्तान मैच बरिश की जदह से रद्द हो गया था, लेकिन टीम इंडिया को हाई रैंकिंग के चलते विजेता घोषित किया. 

हांगझाऊ में खेले जा रहे फाइनल मैच में भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बनाया,  लेकिन इसके बाद बारिश तेज हो गई. बारिश की वजह से मैच आगे नहीं बढ़ सका जिसेक बाद अंपायर ने मैच रद्द करने का फैसला किया.

अफगानिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही. अफगानिस्तान की टीम ने पावरप्ले के अंदर ही दोनें सलामी बल्लेबाजों को खो दिए. लेकिन उसके बाद टीमने शानदार वापसी की. चौथे विकेट के लिए शाहिदुल्लाह कमाल और अफसर ज़ज़ई की जोड़ी ने 37 रनों की उपयोगी साझेदारी की. ज़ज़ई केआउट होने के बाद कप्तान गुलबदीन नायब ने मोर्चा संभाला और  मिलकर टीम के लिए 50 रनों की अहम साझेदारी की.

शाहिदुल्लाह और कप्तान ने टीम की शानदार करा कर  112 रन बना लिए. हालांकि, बारिश के दौरान लंबे इंतजार के बाद अंपायरों ने आखिरकार खेल को रद्द कर दिया. हाई रैंकिंग के नाते भारत ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अफगानिस्तान ने इतिहास में तीसरी बार रजत पदक जीता.

भारतीय प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह.

अफगानिस्तान प्लेइंग 11
जुबैद अकबरी, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, अफसर जजई, शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जनत, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान.

Read More
{}{}