trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01347602
Home >>Zee Salaam Cricket

Asia Cup 2022 Final: टॉस जीतकर भी क्यों एशिया कप हार गया पाकिस्तान; ये हैं बड़ी वजह

Asia Cup 2022 Final: एशिया कप श्रीलंका अपने नाम कर लिया है. यह मैच काफी दिलचस्प रहा. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. हम आपको पाकिस्तान के हारने की अमह वजह बताने वाले हैं.

Advertisement
Asia Cup 2022 Final: टॉस जीतकर भी क्यों एशिया कप हार गया पाकिस्तान; ये हैं बड़ी वजह
Stop
Zee Salaam Web Desk|Updated: Sep 12, 2022, 07:51 AM IST

Asia Cup 2022 Final: एशिया कप का फाइलन पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच श्रीलंका ने बेहतरीन पारी खेलकर अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान ने भी उमदाह प्रदर्शन किया पर आखिरी ओवर आते-आते वह उस तरह परफॉर्म नहीं कर पाए जिस तरह करना चाहिए था. अगर बात करें शुरूआती ऑर्डर की तो सिर्फ रिजवान ही लंबे वक्त तक टिके रहे. वरना बाबर आजम 5 रन बनाकर आउट हो गए और फिर तीसरे नंबर पर आए फखर जमान भी शून्य पर पवेलियन लौट गए.

Pakistan- पाक टीम के हारने की बड़ी वजह

- आखिरी ओवरों में श्रीलंका पर प्रेशर ना बिल्ड करना
- मिडिल ऑर्डर का खराब परफॉर्मेंस
- आखिरी ओवर में बाउंड्रीज की कमी
- बैट्समैन का खराब परफॉर्मेंस

आपको बता दें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. जिसके बाद उम्मीदें थीं कि यह मैच पाकिस्तान के फेवर में जा सकता है. शुरूआत में पाकिस्तान ने श्रीलंका पर काफी अच्छा प्रेशर बनाए रखा. पहले ओवर में ही नसीम शाह ने कुसल मेंडिस का विकेट ले लिया. लेकिन इस प्रेशर को वह आखिरी 5 ओवरों में नहीं बना पाया. बता दें टी20 में आखिरी ओवर काफी अहम होते हैं. इन्हीं में सबसे ज्यादा रन टीमें बटोरती हैं.

रिजवान का ना चलना

आपको बता दें जितने भी मैच पाकिस्तान जीता है उसमें रिजवान ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था. लेकिन इस मैच में उन्होंने काफी प्रेशर के साथ 49 गेंदों में 55 रन बनाएं. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा होता है. वहीं इफ्तेखार अहम ने 31 गेंदों में 32 रन बनाए. इसके अलावा कोई प्लेयर बेहतर फॉर्म नहीं कर पाए. पाक का मिडिल ऑर्डर रनों को अच्छी तरह चेज नहीं कर पाया. आपको बता दें श्रीलंका ने एशिया कप छठी बार जीता है. वहीं पाकिस्तान ने 2 बार और भारत ने 7 बार एशिया कप अपने नाम किया है.

Read More
{}{}