trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02210430
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Aam Chunav 2024: वोटर ID कार्ड के बिना इन 12 दस्तावेजों के साथ कर सकेंगे मतदान, जानें पहले चरण की वोटिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

Lok Sabha Election 2024 1st Phase Polling: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को 102 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने पहचान पत्र के अलावा 12 दूसरे आइडेंटिटी कार्ड को मान्यता दी है, ताकि कोई भी वोटर मतदान करने से वंचित न रहे. इसके अलावा आइए जाते हैं पहले चरण की वोटिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बातें. 

Advertisement
Aam Chunav 2024: वोटर ID कार्ड के बिना इन 12 दस्तावेजों के साथ कर सकेंगे मतदान, जानें पहले चरण की वोटिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 19, 2024, 12:31 PM IST

Lok Sabha Election 2024 1st Phase Polling: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को वोटिंग होगी. 21 रियासतों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बेजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर इलेक्शन कमीशन की तरफ से करीब-करीब सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

इस बार चुनाव आयोग ने पहचान पत्र के अलावा 12 दूसरे आइडेंटिटी कार्ड को मान्यता दी है, ताकि कोई भी वोटर मतदान करने से वंचित न रहे. इसके अलावा आइए जाते हैं पहले चरण की वोटिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बातें.

इतने करोड़ वोटर करेंगे मतदान?
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के मतदान में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें से 35.67 लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. इसके अलावा 8.4 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं, जबकि 8.23 करोड़ महिला वोटरों की तादाद है. वहीं,  11 हजार से ज्यादा थर्ड जेंडर वोटर्स हैं.

पहचान पत्र के अलावा इन 12 दस्तावेजों से डाल सकेंगे वोट 
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के निर्देशों के मुताबिक वोटर्स मतदाता फोटो पहचान पत्र ( Voter Identity Card ) के अलावा 12 दूसरे पहचान पत्र के साथ मतदान कर सकत हैं. ECI ने पहचान पत्र के अलावा जिन 12 पहचान के दस्तावेज को उपयोग करने की इजाजत दी है, उनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों / डाकघरों द्वारा जारी किए गये फोटोयुक्त पासबुक, लेबर मिनिस्टरी की योजना के अन्तर्गत जारी हेल्थ बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सेंट्रल / स्टेट गवर्नमेंट / लोक उपक्रम / पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये फोटोयुक्त सर्विस आइडेंटिटी कार्ड , MPs / MLAs / MLC को जारी किए गए  Goverment ID और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) शामिल हैं.

इन 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में होंगे मतदान
पहले फेज के लिए जिन 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा, उनमें सबसे  तमिलनाडु  की 39 सीटें शामिल हैं. जबकि उतर प्रदेश  की  8, बिहार की 4 लोकसभा सीट, मध्य प्रदेश की 6 और राजस्थान  की 12 सीटों पर मतदान होंगे. इसके अलाव असम के 5, अरुणाचल प्रदेश के 2, छत्तीसगढ़  की 1, महाराष्ट्रा की 5 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं,  मणिपुर 2, मेघालय 2, मिजोरम 1, नगालैंड 1, सिक्किम 1, त्रिपुरा 1, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल की 3, अंडमान और निकोबार द्वीप की 1, जम्मू और कश्मीर 1, लक्षद्वीप 1 और पुडुचेरी 1 सीट पर मतादाता अपन मत का उपयोग करेंगे.

पोलिंग बूथ पर चिड़िया भी नहीं मार पाएगी पर
चुनाव आयोग ने बूथों पर किसी भी तरह के अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.  आयोग ने 1 लाख 87 हजार पोलिंग बूथों पर होने वाले मतदान को सुरक्षित रखने के लिए 18 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है, जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसटीएफ, स्टेट आर्म्ड फोर्स, समेत कई दूसरे सिक्योरिटी फोर्सेस शामिल हैं.  इन फोर्सेस को और मतदान कर्मियों को बूथ लाने और ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 स्पेशल टेनें और तकरीबन एक लाख गाड़ियों को भी ड्यूटी में तैनात रखे हैं.

 

 

 

 

Read More
{}{}