trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01915331
Home >>Career Salaam

SSC February Exam 2024: SSC ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, ऐसे करें चेक

SSC February Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने फरवरी 2024 में होने वाले एग्जाम को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. पूरा शेड्यूल  SSC के ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.nic.in पर देख सकते हैं .    

Advertisement
SSC February Exam 2024: SSC ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, ऐसे करें चेक
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Oct 14, 2023, 06:20 PM IST

SSC February 2024: एसएससी यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ( SCC) ने फरवरी 2024 में होने वाले परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स इस एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारी और शेड्यूल SSC के ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.nic.in देख सकते हैं. 

एसएससी के द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा में अलग-अलग पदों के लिए भर्ती होगी. इस परीक्षा के तहत ग्रेड सी डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम, SSA/UDC डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम, JSS/LDC (Lower Division Clerk) डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सहायक ग्रेड लिमिटेड एग्जाम शमिल है.    

उम्मीदवारों को इस एग्जाम की तैयारी के लिए पूरा वक्त मिला है, क्योंकि एसएससी ने शेड्यूल एग्जाम से लगभग तीन महिने पहले जारी कर दिया है.  एसएससी ने एग्जाम को लेकर कहा कि शेड्यूल जारी करना बहुत अहम था, क्योंकि जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे एग्जाम से पहले पाठ्यक्रम ( सिलेबस ) को अच्छी तरह से वक्त पर कवर कर सकते हैं. 

कैंडिडेट्स के लिए महतत्वपूर्ण जानकारी 
SSC ने इस एग्जाम में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स को सलाह देते हुए कहा कि उम्मीदवारों का चेहरा फॉर्म में दिए गए फोटो से मेल खाना चाहिए, अन्यथा उम्मीदवार एग्जाम से वंचित हो जाएंगे.

ऐसे करें एग्जाम का पूरा शेड्यूल डाउनलोड
 कैंडिडेट्स सबसे पहले एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं, वहां पर दिए गए विंडो में SSC February Exam Calendar 2024 पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको PDF फाइल के रूप में दिखाई देगी. इसे डाउनलोड कर लें, इस तरह से आपके सामने पूरा एग्जाम शेड्यूल होगा.   

यहां देखें पूरा शेड्यूल
6 फरवरी: Grade 'C' SLDC- 2018-2019 
6 फरवरी: Grade 'C' SLDC- 2020-2022 
7 फरवरी: SSA/UD Grade-2018-2019
7 फरवरी: SSA/UD-2020-2022
8 फरवरी: JSA/LDC Grade- 2019-2020
8 फरवरी: JSA/LDC Grade- 2021-2022
12 फरवरी: Central Secretariat Assistant Grade- 2018-2022 

 

Read More
{}{}