trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01904392
Home >>Career Salaam

JSSC: झारखंड में पारा टीचर भर्ती के लिए फिर से आवेदन शुरू, जानें किन जिलों में हैं ज्यादा पद

JSSC Bharti 2023: कोर्ट से रोक हटने के बाद पारा टीचर ( सहायक आचार्य ) के लिए दोबारा आवेदन शुरू कर दी गई है.  26,001 पदों के लिए कैंडिडेट्स 22 अक्टूबर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.  

Advertisement
JSSC: झारखंड में पारा टीचर भर्ती के लिए फिर से आवेदन शुरू, जानें किन जिलों में हैं ज्यादा पद
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Oct 07, 2023, 02:36 PM IST

JSSC Bharti 2023: झारखंड राज्य सरकार के प्रारंभिक स्कूलों में पारा टीचर ( सहायक आचार्य ) बनने वाले आवेदकों के लिए खुशखबरी वाली खबर आई है. राज्य सरकार ने सहायक आचार्य के लिए 26,001 पदों के लिए फिर से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. झारखण्ड हाई कोर्ट ने इससे पहले जेएसएससी एप्लीकेशन फॉर्म पर रोक लगा दी थी. वहीं कोर्ट ने  5 अकटूबर को रोक हटा दी, जिसके बाद दोबारा एप्लीकेशन फॉर्म की तारीख जारी की गई है.

कैंडिडेट्स 7 अकटूबर से लेकर के 22 अक्टूबर के 12 बजे रात तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जबकि एग्जाम फीस  24 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे. वहीं कैंडिडेट्स को फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की अनुमति 26 अक्टूबर तक है. वैसे कैंडिडेट्स जिसका पंजीकरण फॉर्म में किसी भी तरह की गलती हो उसका संशोधन 28-30 अक्टूबर तक कर सकते हैं. 

26,001 कुल पदों में से 12,868 पद पर असिटेंट टीचर (पारा टीचर) और 13,133 पद गैर पारा टीचरों के लिए झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के जरिए से नियुक्ति कर रही है.

जेएसएससी इस भर्ती के लिए एक फेज में एग्जाम आयोजित कर रही है. खास बात यह है कि इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाईप क्वेश्चन होंगे और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. कैंडिडेट्स जिस भी सब्जेक्ट में TET पास होंगे उसे उस सब्जेक्ट में मेरिट लिस्ट के आधार पर असिटेंट टीचर नियुक्त मिलेगी. 

इन जिलों में सबसे ज्यादा पद 
पारा टीचर में सबसे ज्यादा पलामू जिले में 2403 पद हैं, जबकि सबसे कम लोहरदगा में 399 पद हैं. वहीं दुमका में 1662 पद तो राजधानी रांची में 1435 पद और गोड्डा में 1061 तथा  धनबाद में 1105 पद है. 

इन पदों पर होगी भर्ती 
पारा टीचर के लिए रिजर्वड सीट - 12,868 जिसमें पहली से पांचवीं क्लास के लिए - 5469 जबकि क्लास 6 से 8 तक के लिए 7399 सीट है. वहीं गैर पारा टीचर के लिए रिजर्वड सीट  13,133 जिसमें क्लास एक से लेकर पांच तक 5531 और 6 से लेकर 8 तक 7602 सीट हैं.   

Read More
{}{}