trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02051266
Home >>Career Salaam

JEE Mains 2024 सेशन 1 एग्जाम सिटी स्लिप जल्द ही होगी जारी, एडमीट कार्ड की तारीख आई सामने

JEE Mains 2024: NTA द्वारा इस सप्ताह एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने की उम्मीद है, एडमिट कार्ड इस दिन होंगे उपलब्ध, अधिक जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

Advertisement
JEE Mains 2024 सेशन 1 एग्जाम सिटी स्लिप जल्द ही होगी जारी, एडमीट कार्ड की तारीख आई सामने
Stop
Sanskriti Jaipuria|Updated: Jan 11, 2024, 01:12 PM IST

JEE Mains 2024: जेईई मेन्स (JEE Mains) सेशन 1 करीब आ रहा है, और कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा सिटी स्लिप जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टींग एजेंसी (NTA) 24 जनवरी से ज्वाइंट इंजीनियरिंग एंटरैंस परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है. हालांकि जेईई मेन्स(JEE Mains)परीक्षा सिटी स्लिप के लिए आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले रुझानों के आधार पर, परीक्षा सिटी स्लिप जनवरी के दूसरे सप्ताह में उपलब्ध होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडीडेट्स के लिए एक बड़ा अपडेट आया है कि उनका एडमीट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले यावी की 21 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. कैंडीडेट्स को सलाह है कि वे NTA JEE परीक्षा सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने के अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को नियमित रूप से देखते रहें.

JEE Mains 2024: डाउनलोड करने का तरीका

  • ऑफिशियल वेबसाइट यानी jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद सेशन 1 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड लिंक खोलें.
  • अपनी क्रेडेंशियल को दर्ज करें और लॉगिन करें.
  • एग्जाम सिटी इंटिमेशन को जांचें और डाउनलोड करें.

NTA द्वारा इस सप्ताह एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने की उम्मीद है, एडमिट कार्ड से जुड़ी एक खबर आई है की एडमीट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले, यानी 21 जनवरी को रिलीज कर दिया जाएगा.सभी कैंडीडेट्स 21 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एटमीट काप्ड डाुनलोड कर लें. ऑफिशियल टाइम टेबल के अनुसार, जेईई मेन्स 2024 सेशन 1, 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा. पेपर 1 (BE/BTech) 3 घंटे की परीक्षा है जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. पेपर 2 A&B (BArch and BPlanning) 3 घंटे 30 मिनट की परीक्षा है, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सुबह 3 बजे से सुबह 6:30 बजे तक होती है.

 

Read More
{}{}