UPSC Civil Services Mains 2024 की परीक्षा के लिए शेड्यूल हुआ जारी, यहां जाने महत्वपूर्ण तिथियां

Raj Rani
Aug 10, 2024

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा और वन सेवा परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है.

मुख्य परीक्षा 20 से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी.

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक.

20 सितंबर को पहले सत्र में निबंध (पेपर ।) की परीक्षा होगी, जबकि दूसरे सत्र में कोई पेपर नहीं होगा.

21 सितंबर को सामान्य अध्ययन-। (पेपर ।।) सुबह के सत्र में आयोजित किया जाएगा, और सामान्य अध्ययन-।। (पेपर ।।।) दोपहर के सत्र में आयोजित किया जाएगा.

22 सितंबर को पहले सत्र में सामान्य अध्ययन-III (पेपर IV) और दूसरे सत्र में सामान्य अध्ययन-IV (पेपर V) की परीक्षा होगी.

भारतीय भाषा का पेपर 28 सितंबर को होगा.

29 सितंबर को पहले सत्र में पेपर VI (वैकल्पिक विषय-पेपर 1) और दूसरे सत्र में पेपर VII (वैकल्पिक विषय-पेपर 2) आयोजित किया जाएगा.

रिक्तियों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए 1,056 पद और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के लिए 150 पद शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story