Videos

Sutlej river: सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा दूषित जहरीला पानी, फैल रहीं है खतरनाक बीमारियां

Sutlej river: फाजिल्का के सरहदी इलाके में रहने वाले लोगों को सतलुज नदी में छोड़े जा रही केमिकल युक्त पानी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सतलुज नदी में जहरीला पानी छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से लोगों में तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का कारण बना हुआ है. इसने भूमिगत जल को भी दूषित कर दिया है जिस वजह से मोटरों और नलों से निकलने वाला पानी भी जहरीला आ रहा है, खेतों की भूमि को बंजर कर रहा है. फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक इन गांवों में स्वच्छ पेयजल के लिए जिले में सरकार द्वारा बड़ी परियोजना लागू की जा रही है जिससे उन्हें जल्द स्वच्छ पेयजल मिलने की उम्मीद है.वहीं सतलुज नदी में छोड़े जा रहे जहरीले पानी को लेकर डीसी का कहना है कि श्री मुक्तसर साहिब और आसपास के कुछ शहरों के सीवरों का गंदा पानी यहां आ रहा है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही सरकार द्वारा इसका समाधान निकाला जाएगा.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More