Zee Punjab Haryana Himachal Pradesh >>Videos
Videos

HRTC बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, किराया देने के लिए QR कोड की सुविधा शुरू

Dharamshala Video: एचआरटीसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब खुले पैसे रखने की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही पर्स अगर घर में छूट जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपके पास मोबाइल है, तो आप क्यूआर कोड के जरिए एचआरटीसी बस में किराया दे सकेंगे. क्यूआर कोर्ड के साथ डेबिट व क्रेडिट कार्ड से किराया देने की सुविधा भी एचआरटीसी की नई टिकट मशीनों में उपलब्ध रहेगी. बता दें, धर्मशाला के लिए 15, पालमपुर के लिए 20 और नगरोटा बगवां के लिए 5 नई टिकट मशीनें आई थी. एचआरटीसी डिवीजन धर्मशाला के अंतर्गत धर्मशाला, पालमपुर और नगरोटा बगवां डिपो को नई टिकट मशीनें वितरित कर दी गई हैं. इन मशीनों की खासियत यह है कि इन टिकट मशीनों के माध्यम से यात्री क्यूआर कोड स्कैनिंग के साथ डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी किराए का भुगतान कर पाएंगे.

Muskan Chaurasia|Apr 19, 2024, 08:13 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos