Videos

Chandigarh news: चंडीगढ़ निगम की बैठक में बवाल, 'आप' पार्षदों को निगम हाउस से निकाला बाहर, जानें पूरा मामला

AAP councilors suspended from Chandigarh MC House news in Hindi: चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने आज आम आदमी पार्टी के पार्षदों को निगम हाउस से बाहर करवा दिया और 8 पार्षदों को सदन की बैठक से सस्पेंड कर दिया गया. ऐसे में आम आदमी पार्टी द्वारा ट्वीट के जरिए कहा गया कि "भाजपा गुंडागर्दी पर उत्तर आई है और वह बौखलाई हुई है क्योंकि इन्हें आम आदमी पार्टी से डर लगता है." बता दें कि तकरीबन एक महीने पहले आम आदमी पार्टी द्वारा गोवा टूर को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, जिसमें यह बयान दिया गया था कि यह टूर पार्षदों को रिश्वत के तौर पर दिया गया है. इसको लेकर भाजपा द्वारा 'आप' के 8 पार्षदों से माफी की मांग की गई और मेयर ने भी कहा कि अगर यह पार्षद माफी नहीं मागंते तो सभी को सस्पेंड किया जा सकता है. इसके जवाब में 'आप' के पार्षदों द्वारा कहा गया कि किरण खेर ने पिछली सदन में 'आप' पार्षद को गाली दी थी तो पहले उन्हें माफी के लिए कहा जाए. इस पर हॉउस में बवाल हो गया लिहाज़ा मेयर अनूप गुप्ता ने 8 पार्षदों को सस्पेंड कर दिया।

Video Thumbnail
Advertisement
Read More