Home >>Zee PHH Religion

Kale Kutte Ke Upay: काले कुत्ते के इन उपायों से दूर होंगी जीवन की बड़ी से बड़ीं समस्याएं, टल जाएगी आकस्मिक मृत्यु

Kale Kutte Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में कुत्ते से जुड़े कई टोटके और उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन में आ रहीं परेशानियां दूर हो जाती हैं. इतना ही नहीं काले कुत्ते के उपाय से व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु भी टल जाती है.  

Advertisement
Kale Kutte Ke Upay: काले कुत्ते के इन उपायों से दूर होंगी जीवन की बड़ी से बड़ीं समस्याएं, टल जाएगी आकस्मिक मृत्यु
Stop
Poonam |Updated: Nov 25, 2023, 11:07 AM IST

Kale Kutte Ke Upay: ज्यादातर लोग अपने घरों में डॉग रखना पसंद करते हैं और उसकी परिवार के सदस्य की तरह ही देख-रेख रखते हैं. हालांकि इस जानवर का हिंदू धर्म में भी खास महत्व माना गया है. हिंदू धर्म में काले कुत्ते को सम्मान दिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इससे जुड़े कई उपाय भी बताए गए हैं, जिन उपायों से जीवन में आ रहीं परेशानियों को दूर किया जा सकता है. 

टल जाती है आकस्मिक मृत्यु 
काले कुत्ते की सेवा करने से काल भैरव प्रसन्‍न होते हैं, जिससे व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु टल जाती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि काला कुत्ता काल भैरव की सवारी होता है. 

संतान प्राप्ति और संतान के स्वास्थ्य के लिए करें ये उपाय
जिन जातकों को संतान प्राप्ति नहीं हो रही है या संतान का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है वे अपने घर में काला कुत्ता पालें और उसकी सेवा करें. ऐसा करने से जल्द ही शुभ समाचार मिलते हैं.   

राहु-केतु ग्रह होते हैं शांत
शनिवार को रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाने से शनि दोष दूर होता है. अगर आप राहु और केतु ग्रहों से परेशान हैं तो आप अपने घर में काला कुत्ता पाल सकते हैं. इससे राहु-केतु शांत होते हैं. 

काल सर्प दोष होता है दूर
अगर आप काल सर्प दोष के चलते परेशान हैं तो आप अपने घर में काला कुत्ता पालें और उसकी सेवा करें. रोज उसे रोटी खिलाएं. ऐसा करने से जीवन में आ रहीं परेशानियां दूर होती हैं.  

शनि दोष होता है दूर
कहा जाता है कि शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाने से शनि दोष दूर हो जाता है. काला कुत्ता पालने से घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और बुरी नजर भी दूर रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}