Home >>Zee PHH Religion

Aaj ka Panchang: आज बन रहा सुकर्मा योग, यहां जानें क्या है रविवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Aaj Ka Panchang: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक माह में तीस तिथियां होती हैं, जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में जानें क्या है रविवार का पंचांग?  

Advertisement
Aaj ka Panchang: आज बन रहा सुकर्मा योग, यहां जानें क्या है रविवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Stop
Poonam |Updated: May 21, 2023, 07:22 AM IST

Aaj ka Panchang 21 May 2023: आज 21 मई को दिन रविवार और ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इसके साथ ही आज सुकर्मा योग है. सुकर्मा योग शाम 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा आज रोहिणी नक्षत्र भी है. 

आज की तिथि: द्वितीया
आज का वार: रविवार 
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: बालव
आज का नक्षत्र: रोहिणी
आज का योग: सुकर्मा

ये भी पढ़ें- Demonetisation: 2000 के नोट न बदलने पर उपभोक्ता यहां कर सकते हैं बैंक के खिलाफ शिकायत

दुष्ट मुहूर्त- 5:18 से 6:13 तक रहेगा. 
कुलिक- 6:19 से 8:32 तक रहेगा. 
कंटक- 10:09 से 10:54 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 1:34 से 2:42 तक रहेगा. 
राहुकाल- 5:25 से 7:09 तक रहेगा. 
यमगंड- 1:53 से 3:06 तक रहेगा.
गुलिक काल- 3:43 से 5:23 तक रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LVE TV

Read More
{}{}