Home >>Zee PHH Religion

Indra Ekadashi Ka Panchang: आज के पंचांग में जानें किस समय तक रहेगी इंदिरा एकादशी

Aaj ka Panchang: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक माह में तीस तिथियां होती हैं, जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में यहां जानें क्या है मंगलवार का पंचांग. 

Advertisement
Indra Ekadashi Ka Panchang: आज के पंचांग में जानें किस समय तक रहेगी इंदिरा एकादशी
Stop
Poonam |Updated: Oct 09, 2023, 05:06 PM IST

Aaj ka Panchang 10 October 2023: 10 अक्टूबर को दिन मंगलवार और आश्विन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. एकादशी मंगलवार दोपहर बाद 3 बजकर 9 मिनट तक रहेगी. इस एकादशी को इंदिरा एकादशी भी कहा जाता है. इस एकादशी का खास महत्व होता है. कहा जाता है कि पितृ पक्ष की एकादशी पर कुछ खास कार्य करने से 7 पीढ़ियों के पितर तृप्त हो जाते हैं. 

तिथि: एकादशी 
वार: मंगलवार 
पक्ष: कृष्ण
करण: बलव
नक्षत्र: मघा
योग: साध्य

ये भी पढ़ें- Weekly Rashifal: साप्ताहिक राशिफल में जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह

दुष्ट मुहूर्त- 9:21 से 10:43 तक रहेगा. 
कुलिक- 10:44 से 12:09 तक रहेगा. 
कंटक- 11:15 से 12:35 तक रहेगा. 
राहुकाल- 6:13 से 8:20 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 2:25 से 4:10 तक रहेगा. 
यमगंड- 3:24 से 5:24 तक रहेगा.
गुलिक काल- 2:16 से 3:45 तक रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}