Home >>Punjab

Pathankot में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, सुबह शाम हो रही फॉगिंग

Pathankot News: पठानकोट जिले में आए दिन डेंगू के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन यानी शुक्रवार को यहां डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं. इसी को देखते हुए अब जिला में सुबह-शाम फॉगिंग कराई जा रही है. 

Advertisement
Pathankot में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, सुबह शाम हो रही फॉगिंग
Stop
Poonam |Updated: Aug 05, 2023, 05:59 PM IST

अजय महाजन/पठानकोट: पंजाब के पठानकोट जिले में डेंगू के आए दिन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को दो और डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें एक बच्ची भी शामिल है जो कि पठानकोट के ग्रामीण एरिया के रहने वाले हैं. इससे पहले 1 हफ्ते के दौरान जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है. इसी को देखते हुए नगर निगम की ओर से रोजाना 8 वार्डों में सुबह शाम फॉगिंग शुरू कराई गई है. सेहत विभाग की तरफ से भी डेंगू से निपटने के लिए इस साल पूरे प्रबंध किए गए हैं.

पठानकोट जिले में डेंगू से निपटने के लिए पठानकोट सिविल अस्पताल में प्रशासन की ओर से पूरे प्रबंध किए गए हैं. नगर निगम की ओर से रोजाना 8 वार्डों में सुबह शाम फॉगिंग की जा रही है. इसके साथ ही 5 किलोमीटर के रोड पर भी मशीन से फॉगिंग करवाई जा रही है. वहीं सेहत विभाग की ओर से अब तक 12,745 घरों में चेकिंग की गई है. 

ये भी पढ़ें- Nuh: कौन हैं IPS नरेंद्र बिजारनिया? अब नूंह एसपी के रूप में संभालेंगे कार्यभार

उन्होंने बताया कि 32 जगहों पर डेंगू का लारवा मिला है. सेहत विभाग की ओर से रोजाना डेंगू का लारवा चेक करने के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है जबकि निगम 7 टीमों के जरिए फॉगिंग करवा रहा है. सेहत विभाग की टीमें मोहल्लों में और लोगों के घरों में जाकर लारवा की जांच कर रही हैं. जहां भी लारवा मिल रहा है उसे नष्ट किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- Shimla: जान जोखिम में डाल कर लोग कर रहे NH 5 खाई पार, सफर के लिए अपनाएं दूसरा रूट

सिविल हॉस्पिटल में डेंगू के मरीजों के लिए 30 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है. पठानकोट सिविल असताल में डेंगू के मरीजों की सैंपलिंग और सारे टेस्ट फ्री में किए जा रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी डेंगू के मरीजों की जांच के लिए सेंपलिंग की जा रही है और पॉजिटिव पाए जाने पर मरीजों का इलाज भी मुफ्त में किया जा रहा है.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}