Home >>ZeePHH Trending News

Manali Himachal Pradesh Election Result 2022: मनाली विधानसभा क्षेत्र से क्या इस बार भी होगी बीजेपी की जीत

Manali Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. इसी कड़ी में मनाली विधानसभा क्षेत्र के विजेता का नाम भी  सामने आ गया है.     

Advertisement
Manali Himachal Pradesh Election Result 2022: मनाली विधानसभा क्षेत्र से क्या इस बार भी होगी बीजेपी की जीत
Stop
Poonam |Updated: Dec 08, 2022, 06:10 PM IST

Manali Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhansabha election) के लिए मतदान हुआ था और 8 दिसंबर को नतीजे (Himachal assembly election result) घोषित किए जाएंगे. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की मनाली विधानसभा सीट के बारे में. 

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मनाली सीट से बीजेपी ने गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Singh Thakur), कांग्रेस ने भुवनेश्वर गौड़ (Bhuwneshwar Gaur) और AAP ने अनुराग प्रार्थी (Anurag Prarthi) को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन कांग्रेस के भुवनेश्वर गौड़ ने इन सभी को पछाड़ दिया है. इस सीट से उन्हें पूर्ण बहुमत से जीत हासिल हुई है. 

 यह रहा साल 2012 के विधानसभा चुनाव का परिणाम
मनाली विधानसभा सीट पर इस समय वोटर्स की संख्या कुल 72,898 हैं, जिनमें 36,632 पुरुष मतदाता हैं जबकि 36,266 महिला मतदाता हैं. वहीं, अगर साल 2012 की बात की जाए तो इस साल 79.40 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस विधानसभा चुनाव में मतदान करने वाले पुरुषों की संख्या 33,837 और महिलाओं की संख्या 32,615 थी. 2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मौजूदा विधायक गोविंद ठाकुर को 24,417 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के हरी चंद शर्मा को 20,941 वोट मिले थे. 

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}