Home >>Himachal Pradesh

बारिश का रौद्र रूप: व्यास नदी में बाढ़... हैलीपैड बहा... 25 से जयादा मकान किए खाली....

व्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ गया है. जिसके चलते व्यास नदी में बाढ़ के हालात बन गए है. मनाली प्रशासन ने 25 से ज्यादा मकान खाली करवाने के आदेश  दिए हैं.

Advertisement
photo
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jul 31, 2022, 04:59 PM IST

मनाली: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी हैं. मनाली में भी पिछले कल से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते व्यास नदी में बाढ़ के हालात बन गए है.

मनाली से महज 2 किमी. दूरी पर नदी के साथ बने हेलीपैड भी बह गया है. व्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ गया है. मनाली प्रशासन ने 25 से ज्यादा मकान खाली करवाने के आदेश  दिए हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 25 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. 17 बिजली ट्रांसफार्मर और 12 पेयजल योजनाएं भी बंद रही. 

बारिश के चलते प्रदेश में नौ मकान और आठ गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुए हैं. बरसात से अभी तक प्रदेश में 45,187 लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान हो चुका है. रविवार को भी प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है.

Read More
{}{}