Home >>Himachal Pradesh

NHAI ने हमीरपुर बाईपास राजमार्ग का निर्माण करने के लिए वन विभाग के पास करवाया 5.26 करोड़ रुपये जमा

Hamirpur News: एनएचएआई ने हमीरपुर बाई पास चील बहल से कोहली दो-लेन राजमार्ग का निर्माण करने के लिए पेड़ों की लागत के रूप में वन विभाग के पास 5.26 करोड़ रुपये जमा करवाया. 

Advertisement
NHAI ने हमीरपुर बाईपास राजमार्ग का निर्माण करने के लिए वन विभाग के पास करवाया  5.26 करोड़ रुपये जमा
Stop
Muskan Chaurasia|Updated: Oct 06, 2023, 02:08 PM IST

Hamirpur News in Hindi: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जिला हमीरपुर में बन रहे 17 किलोमीटर लंबे दो-लेन हमीरपुर बाई पास राजमार्ग का निर्माण करने के लिए पेड़ों की लागत के रूप में वन विभाग के पास 5.26 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं. जबकि कुल लागत के रूप में लगभग 10 करोड़ की राशि जमा करवाई गई है. 

वन विभाग ने इसके लिए साढ़े 12 हेक्टेयर भूमि को ट्रांसफर किया है. डीएफओ हमीरपुर राकेश कुमार ने बताया कि फोर लेन हमीरपुर बाई पास चील बहल से कोहली गांव के बीच शिमला मटौर राजमार्ग पर दो-लेन खंड को पक्का करने के लिए पेड़ो के काटना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस खंड में 5,950 विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों का कटाव किया जा रहा है. 

गौरतलब है कि केंद्रीय उच्च राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2016 में घोषणा की थी और प्रारंभ में, एक चार-लेन राजमार्ग प्रस्तावित किया गया था, लेकिन बाद में कुछ हिस्सों पर दो लेन बनाने का निर्णय लिया गया. इस दो-लेन राजमार्ग का काम पूरा हो जाने पर चील-बहाल और कोहली के बीच की दूरी 7 किमी कम हो जाएगी. जो वर्तमान में लगभग 24 किमी है. इसके अलावा राजमार्ग पर सवारी की गुणवत्ता अच्छी होगी और मोड़ कम होंगे. 

यह राजमार्ग का हिस्सा शिमला-मटौर चार लेन राजमार्ग का हिस्सा है. एनएचएआई ने पेड़ों की कीमत का भुगतान वन विभाग को कर दिया है, लेकिन वन निगम पेड़ों की कटाई से निकली लकड़ी की नीलामी करेगा, जबकि इससे होने वाला राजस्व एनएचएआई को मिलेगा. 

ज़िला वन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कि वन विभाग को फोरलेन हाईवे के निर्माण के लिए काटे जाने वाले पेड़ों की लागत के लिए एनएचएआई से 5.26 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.  उन्होंने आगे कहा कि हाई-वे के निर्माण के लिए विभिन्न किस्मों के पेड़ों को काटा जाएगा. क्षेत्र में पेड़ों की प्रमुख प्रजातियों में खैर, सफेदा, चील, तूनी, शीशम आदि शामिल हैं. 

वहीं, परियोजना को संभालने वाली निर्माण कंपनी ने काम को तेजी से निष्पादित करने का काम शुरू कर दिया. इस 17 किमी लंबे हाईवे पर तीन बड़े पुल के अलावा कुछ छोटी पुलिया भी होंगी. 

Read More
{}{}