Home >>Himachal Pradesh

Himachal Congress: सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में विकास कार्यों का किया शिलान्यास, लोगों की सुनी समस्या

Mandi News in Hindi: सांसद प्रतिभा सिंह आज मंडी दौरे पर रहीं. यहां माता भद्रकाली मंदिर भराड़ी, चांबी में पूजा अर्चना कर जनसमूह को संबोधित किया और उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया. 

Advertisement
Himachal Congress: सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में विकास कार्यों का किया शिलान्यास, लोगों की सुनी समस्या
Stop
Muskan Chaurasia|Updated: Feb 19, 2024, 07:19 PM IST

Mandi News: आज यानी सोमवार को मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh)  नाचन विधानसभा (Nachan Vidhansabha, Himachal) के दौरे पर रहीं. उन्होंने नाचन में विकास कार्यों का शिलान्यास किया. 

 HP Budget: हिमाचल विधानसभा के 5वें दिन SMC शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

बात दें, कि सामुदायिक भवन हरिजन बस्ती भलाणाधार व हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी निगम के भवन विद्युत अनुभाग 33/22 के. वी. जै देवी का प्रतिभा सिंह ने शिलान्यास किया.  नाचन में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 2024 लोकसभा चुनावों में जनता के सहयोग की जरूरत है. 

Snowfall: डलहौजी के साथ लगते पिकनिक स्पॉट लक्कड़ मंडी और डैन कुंड में हुई बर्फबारी, देखें

इसके साथ ही उन्होंने जनता से कांग्रेस की उपलब्धियों को देखकर वोट करने की अपील की. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में बीजेपी ने कोई विकास कार्य नहीं किए है. बीजेपी के पास कुछ बोलने को नहीं बचा है.  इसलिए अब श्री राम का गुणगाण गा कर जगह-जगह पर वोट मांगने का काम कर रही है. 

उन्होंने कहा धर्म अपनी जगह है और राजनिति अपनी जगह है. जनता से 2024 के लिए विकास के नाम पर वोट की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें.

वहीं, प्रतिभा सिंह ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी कई फोटो शेयर कर लिखा कि, आज अपने संसदीय क्षेत्र मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुना. उनकी मांगों को जाना. क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित हूं. 

रिपोर्ट- कोमल लता, मंडी

Read More
{}{}