Home >>Himachal Pradesh

Manali Heavy Rainfall: मूसलाधार बारिश से मनाली में रास्ते हुए ठप, चारों तरफ फैला मलबा

पर्यटन नगरी मनाली साथ ही इसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में लबालब पानी भर गया है. मॉल रोड मनाली, पुलिस स्टेशन के समीप,बॉल्बो बस स्टैंड एक बार फिर से तालाब में परिवर्तित हो गया.  

Advertisement
Manali Heavy Rainfall: मूसलाधार बारिश से मनाली में रास्ते हुए ठप, चारों तरफ फैला मलबा
Stop
Updated: Jul 19, 2022, 08:10 PM IST

Manali Heavy Rainfall: हिमाचल प्रदेश की सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से एक मनाली और आस-पास के इलाकों में मंगलवार की दोपहर मूसलाधार बारिश हुई. जिसके बाद से नेशनल हाईवे-3 पर वॉल्वो बस स्टैंड के पास मलबा फैल गया. साथ ही कई रास्ते भी बंद करने पड़े. आधी घंटे हुई तेज बारिश के कारण हुए भूसंख्लन से मनाली शहर को जाने वाला लिंक रोड भी क्षत्रिग्रस्त हो गया. 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, भारी बारिश के कारण करीब डेढ़ घंटे से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-3 बंद पड़ा है. हालांकि, प्रशालन द्वारा रास्ते तो साफ करने का काम करवाया जा रहा है. 

Adnan Sami ने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट कर कहा 'अलविदा', फैंस हुए परेशान

इसके साथ ही जिला आपदा नियंत्रण विभाग ने कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है. लाहौल घाटी में भारी बारिश के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग केलांग में बिलिंग नाला के पास भूसंख्लन के वजह से बंद हो गया है. ऐसे में किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम से 8988092298, 9459461355 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 

Tejaswi Prakash की खूबसूरती देख आप भी बोल पड़ेंगे वाह! देखें फोटो

बता दें, पर्यटन नगरी मनाली साथ ही इसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में लबालब पानी भर गया है. मॉल रोड मनाली, पुलिस स्टेशन के समीप,बॉल्बो बस स्टैंड एक बार फिर से तालाब में परिवर्तित हो गया.  

Watch Live

Read More
{}{}