Home >>Himachal Pradesh

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इस समय निकलेगा चांद, जानें चंद्रोदय का सही वक्त

Karwa Chauth 2022: महिलाओं का सबसे खास पर्व करवा चौथ 13 अक्टूबर यानी आज है.  ऐसे में आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि करवा चौथ के दिन कितने बजे तक चांद (Karwa Chauth Chandrma Time) निकलेगा.

Advertisement
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इस समय निकलेगा चांद, जानें चंद्रोदय का सही वक्त
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 13, 2022, 01:00 PM IST

Karwa Chauth 2022: कार्तिक महीने के शुरुआत हो चुकी है. महिलाओं का सबसे खास पर्व करवा चौथ 13 अक्टूबर यानी आज है. यह कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि है. ऐसे में इस व्रत को लेकर महिलाएं काफी ज्यादा उत्साहित रहती हैं. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने हाथों में लगाएं मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइन

महिलाएं सज-धज कर पूरे सोलह श्रृंगार के साथ अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ के दिन व्रत रखती हैं और रात को चांद के दीदार के बाद ही अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत को खोलती हैं. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की पूजा के किए बिना आपका व्रत अधूरा रह जाता है. ऐसे में आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि करवा चौथ के दिन कितने बजे तक चांद निकलेगा.

PM मोदी के दौरे में हुआ बदलाव, चंबा से पहले ऊना पहुंच करेंगे वंदे भारत का शिलान्यास

नोट कर लें टाइम - 
दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर
नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट 
लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट 
मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट 
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट 
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट 
गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट 
पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर
देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट 
अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट 
बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर
गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
इंदौर- 08 बजकर 27 मिनट पर
प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर
कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर
सतना- 08 बजकर 09 मिनट पर
ग्वालियर- 08 बजकर 11 मिनट पर
मध्यप्रदेश- 08 बजकर 21 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
असम - 07 बजकर 11 मिनट पर

शुभ मुहूर्त
करवा चौथ पर जो शुभ मुहूर्त बन रहा. वह शाम 4.08 मिनट से शाम 5.50 मिनट तक रहेगा. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.21 मिनट से दोपहर 12.07 मिनट तक रहेगा. 

आपको बता दें, इस दिन महिलाएं चंद्रोदय के समय चंद्र देव की पूजा करने के बाद व्रत का पारण करती है. इसके साथ ही इस दिन सच्चे मन के साथ कथा सुननी चाहिए. मान्यता है कि इस दिन करवा चौथ की कथा सुने बिना व्रत पूरा नहीं होता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Watch Live

Read More
{}{}