Home >>Himachal Pradesh

IRCTC के इस टूर पैकेज में करें मां वैष्णो देवी सहित हरिद्वार, मथुरा-वृंदावन के दर्शन, जानें किराया

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको मां वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जो कम बजट में काफी बेस्ट है. जिसमें आप हरिद्वार, मथुरा-वृंदावन सहित कई जगह पर घूम सकते हैं.

Advertisement
IRCTC के इस टूर पैकेज में करें मां वैष्णो देवी सहित हरिद्वार, मथुरा-वृंदावन के दर्शन, जानें किराया
Stop
Muskan Chaurasia|Updated: May 12, 2023, 12:33 PM IST

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. वहीं घर में बच्चों की भी स्कूल की छुट्टी शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को जरूर देख लेना चाहिए. बता दें, आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको मां वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जो कम बजट में काफी बेस्ट है. 

स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में चल रहा था जिस्मफिरोशी का धंधा! 7 लोग गिरफ्तार

हर साल गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं. ऐसे में आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. बता दें, सिर्फ वैष्णों देवी ही नहीं, इसके अलावा इस पैकेज में आपको हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा घूमने का भी मौका मिलेगा. यह टूर पैकेज कुल 8 रात और 9 दिन के लिए हैं. 

IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया. जिसमें बताया है कि अगर आप वैष्णो देवी की दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.

Vaishno Devi Tour Package की पूरी डिटेल 
पैकेज का नाम- Mata Vaishno devi With Haridwar-Rishikesh
पैकेज की अवधि- 8 रात और 9 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर्ड- हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, कटरा

ये मिलेगी सुविधा
रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी. नॉर्मल या डिलक्स दोनों तरह के होटल हैं. 
ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी.
आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी.

यात्रा का किराया
इस पैकेज में तीन तरह की कैटेगरी है- इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट.
इकोनॉमी- अगर आप इस ट्रिप पर दो लोगों या तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो 15,435 रुपये देनें होंगे.
स्टैंडर्ड- इसमें 24,735 रुपये का शुल्क देना होगा.
कम्फर्ट- इसमें आपको 32,480 रुपये देनें होंगे.

ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक
आप इस टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है. 

Read More
{}{}