Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट, बर्फबारी की संभावना

Himachal Weather Update:  हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर गर्मी है तो कई जगहों पर ठंड. वहीं इस बीच प्रदेश में अगले 2 दिनों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.  

Advertisement
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट, बर्फबारी की संभावना
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Apr 17, 2023, 04:41 PM IST

Himachal Weather Update: देश के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. आलम ये है कि हर कोई गर्मी से परेशान है. पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिला है.  गर्मी के कारण दोपहर के वक्त लोगों का बाहर भी निकला कम हो गया है. वहीं हिमाचल की बात करें, तो हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर गर्मी है तो कई जगहों पर ठंड. वहीं इस बीच प्रदेश में अगले 2 दिनों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.  

जानें जिलों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 15.0, भुंतर 12.9, कल्पा 6.6, सुंदरनगर 14.0, धर्मशाला 16.4, ऊना 15.3, नाहन 18.8, पालमपुर 16.5, बिलासपुर 17.0, सोलन 13.5, मनाली 10.0, केलांग 3.0, कांगड़ा 17.0, मंडी 14.7, हमीरपुर 14.1, डलहौजी 15.3, जुब्बड़हट्टी 16.2, कुफरी 12.6, कुकुमसेरी 3.7 नारकंडा 9.8,  चंबा 14.0, भरमौर 12.0, रिकांगपिओ 10.4, धौलाकुआं 15.9, बरठीं 16.7, पांवटा साहिब 18.0, सराहन 7.5, मशोबरा 13.2, और देहरा गोपीपुर में 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: बैंगलोर-चेन्नई में तीसरी जीत को लेकर मुकाबला आज, जानें प्लेइंग-XI और पिच रिपोर्ट

ये है अधिकतम तापमान
बता दें, हिमाचल के ऊना में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  वहीं, सुंदरनगर 34.2, शिमला में 25.3, भुंतर 32.6, कल्पा 21.4, बिलासपुर 34.5, कांगड़ा 34.1, नाहन 33.8, केलांग 16.6, धर्मशाला 30.2, सोलन 31.8, हमीरपुर 35.5, चंबा 33.8, डलहौजी 22.4, कुफरी 19.7, जुब्बड़हट्टी 28.6, कुकुमसेरी 19.2  भरमौर 28.6, धौलाकुआं 37.9 और रिकांगपिओ 26.9 में डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

वहीं , पंजाब में भी गर्मी बढ़ते जा रही है. पंजाब में इन दिनों गर्मी का तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर लोग खासा परेशान दिखाई दे रहे हैं. बात करें आज की तो आज लुधियाना में पारा 40 से अधिक का बताया जा रहा है लोग गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ घरों से बाहर निकलते समय मुंह और सिर ढक कर निकल रहे हैं. 

यही नहीं कुछ लोग तो बाहर निकलते हैं, तो लोग गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थों का सेवन कर रहे हैं जिसमें नींबू पानी मीठा शरबत और गन्ने का रस इत्यादि शामिल है. दुकानदार का कहना है कि पिछले महीने गर्मी का तापमान अधिक नहीं था, जिसके चलते ग्राहकों गिनती भी कम थी पर इस महीने एकदम गर्मी का तापमान बढ़ने के कारण ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब में 9 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान छह डिग्री बढ़कर रविवार को 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.  इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी इसी अवधि में छह डिग्री की बढ़ोतरी हुई.

हालांकि, हल्की बारिश के रूप में राहत मिलने की संभावना है क्योंकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) के मंगलवार से सप्ताहांत तक क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसपर आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, “पिछले सप्ताह, मौसम साफ था और कोई सक्रिय डब्ल्यूडी नहीं होने के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा था,  लेकिन मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश के आगमन से पारा में कुछ गिरावट की उम्मीद की जा सकती है.  ऐसे में मौसम में कुछ ठंडक आ सकती है. 

Watch Live

Read More
{}{}