Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather: हिमाचल में घने कोहरे को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं घने कोहरे के कारण हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाके सूखी ठंड की चपेट में आ गए हैं.

Advertisement
Himachal Weather: हिमाचल में घने कोहरे को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Dec 01, 2022, 07:09 PM IST

Himachal Weather Update: देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं घने कोहरे के कारण हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाके सूखी ठंड की चपेट में आ गए हैं. वहीं सुबह और रात में कोहरे की वजह से लोगों को संभल कर गाड़ी चलाने की सलाह दी जा रही है. 

पंजाब के अमृतसर में बीच सड़क पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई फायरिंग 

वहीं, मौसम विभाग ने भी राज्य के मैदानी वाले क्षेत्रों में अगले 3 दिन के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिले के लिए विशेषतौर पर जारी किया गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को रोड पर संभलकर कार और बाइक चलाने की सलाह दी है. 

बता दें, कई जिलो में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. वहीं, आने वाले 3 दिनों तक तमाम जिलों में विजिबिलिटी 100 से 500 मीटर ही होगी. इसलिए लोगों को सड़कों पर सावधानी बरतने की जरूरत है. 

हिमाचल चुनाव में कांग्रेस से CM पद के चेहरे को लेकर अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही ये बात

वहीं, तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश का सबसे गर्म जिला ऊना में भी इस समय तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, शिमला का भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सुंदरनगर और भुंतर का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. ऐसे में रात में काफी ठंड हो जाती है. 

Watch Live

Read More
{}{}