Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather: हिमाचल में बदला मौसम, अटल टनल रोहतांग के नार्थ-साउथ दोनों छोर पर हुई बर्फबारी

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के अटल टनल रोहतांग के साथ कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई. जिससे मौसम में गिरावट आई है. 

Advertisement
Himachal Weather: हिमाचल में बदला मौसम, अटल टनल रोहतांग के नार्थ-साउथ दोनों छोर पर हुई बर्फबारी
Stop
Muskan Chaurasia|Updated: Nov 30, 2023, 03:12 PM IST

Atal Tunnel Snowfall News: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल लिया है. ऐसे में ठंड पूरे तरह से तमाम राज्यों में दस्तक दे सकता है. बता दें, अटल टनल रोहतांग के साथ कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है. 

Shimla Video: बर्फबारी का मजा उठाने सैलानी पहुंच रहे शिमला, जमकर उठा रहे लुत्फ

गुरुवार की सुबह से कई जगहों पर बर्फ गिर रहे हैं. वहीं, बर्फ के फाहों के बीच सैलानी कोकसर पहुंचे और जमकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है.  

देश के हर नागरिक को विकसित भारत संकल्प यात्रा से मिलेगी केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी!

बता दें, मनाली , लाहौल स्पीति में मौसम खराब होने के चलते तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. आज मनाली में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हुई, रोहतांग दर्रा, अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर के पास के इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. जिसकी खूबसूरत फोटो और वीडियो हर किसी का दिल जीत रही है. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 1 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम का यही रुख रहने वाला है. 

{}{}