Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश और औलावृष्टि को लेकर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, 5 जिलों में IMD की चेतावनी

Himachal Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 24 और 25 मार्च को बारिश-बर्फबारी का संभावना जताई है.

Advertisement
Himachal Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश और औलावृष्टि को लेकर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, 5 जिलों में IMD की चेतावनी
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Mar 23, 2023, 08:38 PM IST

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल लिया है. जिले में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी हुआ है. ऐसे में प्रदेश में ठंड बढ़ गई है.  तापमान में गिरावाट के कारण लोग एक बार फिर से गर्म कपड़े पहनने लगे हैं.  

Alcohol Drinking Tips: पुरुषों को एक दिन में पीनी चाहिए बस इतनी शराब, महिलाएं भी जानें अल्कोहल पीने की Limit

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 24 और 25 मार्च को बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है. 24 मार्च के लिए पांच जिलों में भारी बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.  इस दौरान उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी की संभावना है. 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, मौसम विभाग ने हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. जिससे तापमान में भारी गिरावट भी आएगी. वहीं 26 मार्च से प्रदेश में मौसम की स्थिति में सुधार आने की संभावना है.  अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है. वहीं, पहाड़ी वाले रास्तों पर जानें से लोगों को मना भी किया जा रहा है.

ये हैं अधिकतम तापमान
धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. डलहौजी 13.3, चंबा 23.3, कुकुमसेरी 12.7, धर्मशाला 22.2, भुंतर 25.2, केलांग 10.4, कांगड़ा 24.2, नाहन में 23.0, हमीरपुर 27.1, बिलासपुर 27.0, रिकांगपिओ 19.7, कल्पा 14.8, नारकंडा 13.0, शिमला 17.7, कुफरी 12.7, सोलन और सुंदरनगर 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  

जानें न्यूनतम तापमान 
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.8, भुंतर 6.0, कल्पा 0.5, सोलन 7.0, धर्मशाला 9.2, ऊना 10.7, नाहन 13.5, बिलासपुर 11.0, केलांग माइनस 2.1, पालमपुर 7.0, मनाली 2.6, सुंदरनगर 7.0, कांगड़ा 10.1, मंडी 8.3, चंबा 9.0, डलहौजी 7.2, जुब्बड़हट्टी 9.2, कुफरी 4.4, हमीरपुर 8.9, कुकुमसेरी माइनस 0.6, नारकंडा 1.8, धौलाकुआं 11.9, सराहन में 4.0, बरठीं 8.4, पांवटा साहिब 14.0 और रिकांगपिओ 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Watch Live

Read More
{}{}