Home >>Himachal Pradesh

Lahul Spiti News: जाम से बचने के लिए लाहौल स्पीति में टूरिस्ट ने नदी में उतारी कार, कटा 3500 का जुर्माना!

Lahul Spiti Video: हिमाचल प्रदेश में पर्यटक ने चंद्रा नदी में थार उतारी दी. ऐसे में इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जुर्माना ठोक दिया. 

Advertisement
Lahul Spiti News: जाम से बचने के लिए लाहौल स्पीति में टूरिस्ट ने नदी में उतारी कार, कटा 3500 का जुर्माना!
Stop
Muskan Chaurasia|Updated: Dec 26, 2023, 02:13 PM IST

Himachal Pradesh Latest Video: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति व कुल्लू और मनाली में क्रिसमस के लिए सैलानियों का तांता लगा हुआ है.  ऐसे में कई पर्यटक यातायात नियमों की अवहेलना करने के साथ-साथ अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं.  ऐसा ही एक मामला लाहौल स्पीति की चंद्रभागा नदी में सामने आया है. 

 दांव पर लगाकर जिंदगी! लाहौल स्पीति में पर्यटक ने नदी में उतारी थार, देखें Video

बता दें,  यहां पर एक सैलानी ने अपनी थार गाड़ी ही नदी में उतार दी, जिसकी सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद लाहौल स्पीति पुलिस तुंरत एक्शन में दिखी.  वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए इस वाहन के मालिक के खिलाफ यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 3500 रुपये का चालान काटा है. 

क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर सैलानियों की भीड़ काफी ज्यादा प्रदेश में देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए यातायात नियमों की पालना हो, इसके लिए लाहौल स्पीति और कुल्लू पुलिस के जवान जगह-जगह पर माइनस तापमान में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी कुछ सैलानी यातायात नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं. 

सोमवार शाम के समय भी लाहौल घाटी के चंद्रा नदी में एक सैलानी ने थार गाड़ी को नदी में उतार दी. सैलानी नदी को पार करता हुआ दूसरे किनारे जा पहुंचा. जिसका वीडियो वहां मौजूद कुछ लोग बना रहे थे.  गनीमत यह रही कि इन दिनों नदी का पानी काफी कम है, नहीं तो वाहन में सवार सैलानी किसी हादसे का भी शिकार हो सकते थे. 

Read More
{}{}