Home >>Himachal Pradesh

Mandi Rescue Operation: एनटीपीसी के कोल बांध में फसे 10 लोगों का NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

 Mandi Rescue Operation news: कोल बांध में फसे 10 लोगों में से 5 वन विभाग के कर्मचारी और पांच स्थानीय लोग थे. 

Advertisement
Mandi Rescue Operation: एनटीपीसी के कोल बांध में फसे 10 लोगों का NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
Stop
Rajan Nath|Updated: Aug 21, 2023, 12:44 PM IST

Himachal Pradesh's Mandi Rescue Operation news: हिमाचल प्रदेश (Himachal News Today) के मंडी जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां रविवार देर शाम एनटीपीसी के कोल बांध में फसे 10 लोगों को रात 3 बजे सुरक्षित निकाला गया. इनमें से 5 वन विभाग के कर्मचारी और पांच स्थानीय लोग थे. 

वहीं, जिला प्रशासन, मंडी ने जानकारी देते हुए बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण कोल बांध जलाशय में एक नाव में फंसे 10 लोगों को सुबह लगभग 3 बजे बचाया गया है. 

बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ मोटर बोट पर सतलुज नदी में बहकर आई एक लकड़ी का जायजा लेने गए थे और वापसी पर मोटर बोट के नीचे अचानक लकड़ी फंस गई. इसकी वजह से मोटर बोट जलाशय के बीच में अटक गई थी. 

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के लिए 21 बांध प्रबंधनों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

 

(For more news apart from Himachal Pradesh's Mandi Rescue Operation news, stay tuned to Zee PHH)

Read More
{}{}