Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: शिमला IGMC से दिल्ली एम्स के लिए रवाना होंगे CM सुक्खू, अल्ट्रासाउंड टेस्ट आई ये रिपोर्ट

Himachal CM News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इलाज के दिल्ली एम्स के लिए निकले हैं. 

Advertisement
Himachal News: शिमला IGMC से दिल्ली एम्स के लिए रवाना होंगे CM सुक्खू, अल्ट्रासाउंड टेस्ट आई ये रिपोर्ट
Stop
Muskan Chaurasia|Updated: Oct 27, 2023, 10:41 AM IST

Himachal CM News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बुधवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हे शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  हालांकि, पेट में ज्यादा दर्द होने के कारण वो दिल्ली एम्स के लिए रवाना हुए है. मुख्यमंत्री सुक्खू का अब दिल्ली एम्स में उपचार होगा. ऐसे में अस्पताल कर्मी इस दौरान तैयारी करने में जुटे रहे.  

जानकारी के लिए बता दें, बुधवार देर रात सीएम सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके तुरंत बाद उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती करवाया गया. शुरुआती जांच से पता चला कि सीएम सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के पेट में इंफेक्शन होने के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया. हालांकि अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट नॉर्मल आई. 

वहीं, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया था कि सुबह 3 बजे मुख्यमंत्री को पेट दर्द के चलते आईजीएमसी लाया गया था, जहां उनके पेट में इंफेक्शन बताया गया है. डॉक्टर्स ने उन्हें दो दिन तक आराम करने की सलाह दी है.

{}{}