Home >>Himachal Pradesh

Gurugram Violence: एक हफ्ते बाद गुरुग्राम से हटाई गई धारा 144, लोगों को मिली राहत

Gurugram News: गुरुग्राम में धारा 144 हटाई गई है. साथ ही इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी गई है. 

Advertisement
Gurugram Violence: एक हफ्ते बाद गुरुग्राम से हटाई गई धारा 144, लोगों को मिली राहत
Stop
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 07, 2023, 04:24 PM IST

Gurugram Violence News: हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा की आग गुरुग्राम तक पहुंच गई थी. हालांकि, आज यानी सोमवार को हालात धीरे-धीरे सामान्य होने के बाद गुरुग्राम में धारा 144 हटाई गई है. इस बात की जानकारी जिले के उपायुक्त ने दी है.  

Tomato Rate: टमाटर के दाम में नहीं हो रही गिरावट! महंगाई से जनता परेशान

उपायुक्त ने जारी आदेशों में धारा 144 हटाने और इंटरनेट सेवा को भी पूरी तरह से बहाल करने की बात कही है. साथ ही नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर यह देखा गया है कि जिला गुरुग्राम में सामान्य स्थिति हो गई है. ऐसे में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को जारी रखने की कोई आवश्यकता नहीं है.

वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिले तो तुरंत अधिकारियों को दें. प्रशासन अपने निवासियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही जो लोग शांति भंग करने या किसी भी प्रयास या सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने की कोशिश करेंगे तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. 

 

Read More
{}{}