Home >>Himachal Pradesh

15 सालों में 157 लोगों ने किया आत्मदाह! जागरुकता के लिए मैक्लोडगंज में तिब्बत के इतिहास पर लगी प्रदर्शनी

Dharamshala News in Hindi: तिब्बत में साल 2009 में आत्मदाह का पहला मामला सामने आया था. चीनी अत्याचार के खिलाफ अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए करीब 157 तिब्बती ने आत्मदाह किया है. 

Advertisement
15 सालों में 157 लोगों ने किया आत्मदाह! जागरुकता के लिए मैक्लोडगंज में तिब्बत के इतिहास पर लगी प्रदर्शनी
Stop
Muskan Chaurasia|Updated: Feb 27, 2024, 06:49 PM IST

Dharamshala News: तिब्बत में अब तक चीनी अत्याचार के खिलाफ अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए 157 तिब्बती आत्मदाह कर चुके हैं. तिब्बत में आत्मदाह का पहला मामला 27 फरवरी 2009 को सामने आया था, जिसके बाद लगातार तिब्बत में रह रहे तिब्बती चीन के खिलाफ अपने शांतिपूर्वक प्रदर्शन के दौरान आत्मदाह करने को मजबूर हो रहे हैं. 

इसी कड़ी में तिब्बतियन म्यूजियम की ओर से मैक्लोडगंज बौद्ध मठ में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी के माध्यम से तिब्बत के इतिहास की झलक दिखाई गई, वहीं अब तक तिब्बत में आत्मदाह करने वाले तिब्बतियों के संबंध में जानकारी भी दी गई.  तिब्बतियन म्यूजियम के डायरेक्टर तेंजिन थुपतेन ने कहा कि यह प्रदर्शनी चीन के दावों कि जिसमें कहा जाता है कि तिब्बत में रह रहे तिब्बती खुश हैं, उस पर सवाल उठाती है. 

Jairam Thakur Video: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल की सुक्खू सरकार पर दिया बड़ा बयान, देखें

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से तिब्बत में तिब्बतियों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में स्थानीय लोगों व विदेशियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार को आरंभ हुई प्रदर्शनी 8 मार्च तक चलेगी.  इसके बाद प्रदर्शनी में लगाई सामग्री को दो माह तक तिब्बतियन म्यूजियम में रखा जाएगा.  तिब्बत में अब तक चीनी अत्याचार के खिलाफ अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए 157 तिब्बती आत्मदाह कर चुके हैं.  तिब्बत में आत्मदाह का पहला मामला 27 फरवरी 2009 को सामने आया था, जिसके बाद लगातार तिब्बत में रह रहे तिब्बती चीन के खिलाफ अपने शांतिपूर्वक प्रदर्शन के दौरान आत्मदाह करने को मजबूर हो रहे हैं. 

इसी कड़ी में तिब्बतियन म्यूजियम की ओर से मैक्लोडगंज बौद्ध मठ में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.  प्रदर्शनी के माध्यम से तिब्बत के इतिहास की झलक दिखाई गई, वहीं अब तक तिब्बत में आत्मदाह करने वाले तिब्बतियों के संबंध में जानकारी भी दी गई. 

रिपोर्ट- विपन कुमार, धर्मशाला

Read More
{}{}