Home >>Himachal Pradesh

Dhanteras:किस दिन है धनतेरस 22 या 23 अक्टूबर? जानें धनवंतरि और कुबेर जी की पूजा विधि

Dhanteras Kab ki hai: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर से हो रही जो 23 अक्टूबर तक रहेगी. जानें शुभ मुहूर्त.

Advertisement
Dhanteras:किस दिन है धनतेरस 22 या 23 अक्टूबर? जानें धनवंतरि और कुबेर जी की पूजा विधि
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 22, 2022, 10:13 AM IST

When is Dhanteras 2022 in India : इस साल 22 और 23 अक्टूबर,  को धनतेरस पड़ रहा है. इस दिन लोग भगवान धनवंतरिकी पूजा करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि दो दिन कैसे धनतेरस मना सकते हैं. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नही है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर किस दिन धनतेरस है और क्या पूजा विधि. 

Himachal Election: क्या होती है चल-अचल संपत्ति? क्यों Affidavit में ब्यौरा देते हैं उम्मीदवार

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम 6.02 बजे से होगा और यह तिथि अगले दिन यानी की 23 अक्टूबर की शाम 6.03 बजे तक मान्य रहेगी. 

धनतेरस के दिन आपको घर की सफाई कर सुबह नहा लेना चाहिए. वहीं साफ कपड़े पहनकर भगवान गणेश का आवाहन करना चाहिए. इसके बाद धनवंतरि देव की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान आपको फूल, अक्षत, धूप, दीप, भोग भगवान को चढ़ाना चाहिए. आखिरी में मां लक्ष्मी और गणेश जी की आरती उतारें और सब में प्रसाद बांट दें. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर दीया जलाएं. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

Himachal Election 2022: बुधवार को CM जयराम सिराज सीट से भरेंगे नामांकन, निकलवाया शुभ मुहूर्त

इसके साथ ही समृद्धि के लिए आप धन के देवता कुबेर जी की पूजा करें. कुबेर जी को आसुरी शक्तियों का हरण करने वाला देवता भी माना गया है.  इस दिन सांयकाल में उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र को स्थापित कर उन पर गंगाजल छिड़क कर रोली,चावल से तिलक करें. इसके बाद फूल चढ़ाएं और घी का दीप जलाकर भोग लगाएं. 

धनतेरस के दिन आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये।
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥

Watch Live

Read More
{}{}