Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: चंडीगढ़-मनाली हाईवे के पास हुआ लैंडस्लाइड, सड़कों पर लगी वाहनों की कतार

Chandigarh Manali Landslide: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पंडोह के 9 मील के पास लैंडस्लाइड हुआ. जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. 

Advertisement
Himachal News: चंडीगढ़-मनाली हाईवे के पास हुआ लैंडस्लाइड, सड़कों पर लगी वाहनों की कतार
Stop
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 26, 2023, 10:49 AM IST

Chandigarh Manali Landslide: हिमाचल में अभी कुछ दिन और बारिश होने की संभावना है. 28 अगस्त के बाद से मानसून कम पड़ जाएगा. वहीं, खबर सामने आ रही है कि चंडीगढ़-मनाली हाईवे पंडोह के 9 मील के पास लैंडस्लाइड हुआ. जिसके कारण सड़क पर भारी मलबा और चट्टाने गिरी हैं. वहीं, मील के पास दोनों तरफ लैंडस्लाइड के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी है. 

Himachal Weather: हिमाचल में आज और कल भारी बारिश की संभावना, 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी

जानकारी के अनुसार, इस हाइवे से फिलहाल दो दिनों तक सफर करना खतरे से खाली नहीं है. वहीं, जो वाहन फंसे हैं उन्हें निकाले का काम किया जा रहा है. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे में जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से हाईवे पर लंबी ट्रैफिक बंद है. ऐसे में अगर कोई भी सफर करने का सोच रहा है, तो कुल्लू मंडी के लिए एकमात्र वाया कंडी कटौला सड़क मार्ग यातायात के लिए खुला है. 

अपडेट जारी है...

Read More
{}{}