Home >>Himachal Pradesh

Cannabis News: हिमाचल में दवाईयों के लिए भांग की खेती होगी वैध, बागवानी मंत्री ने दिए सुझाव

Cannabis in Himachal Pradesh News:  हिमाचल प्रदेश में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि दवाईयों के लिए भांग की खेती जल्द ही वैध होगी. साथ ही नशे के लिए कानून भी रहेगा. 

Advertisement
Cannabis News: हिमाचल में दवाईयों के लिए भांग की खेती होगी वैध, बागवानी मंत्री ने दिए सुझाव
Stop
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 07, 2023, 07:28 PM IST

Cannabis in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में औषधीय व औद्योगिक उपयोग हेतु भांग की खेती को वैधता प्रदान करने के लिए आज एक प्राधिकृत समिति की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बागवानी मंत्री ने कहा कि भांग की खेती जल्द ही हिमाचल में लीगल होगी. 

Manali News: हिमाचल में पर्यटन सीजन की रफ्तार हुई कम, जगह-जगह दिखा कूड़ा का अंबार

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी भांग की खेती को वैधता प्रदान करने संबधित प्रधिकृत समीति एंव सभी समीतिओ सहित पंचायती राज समीतिओ के साथ बैठक की. बैठक में सभी समीतिओं के सुझाव लिए गये और भांग की खेती को वैध करने के लिए उन सुझावों पर विचार विर्मश हुआ. 

Himachal Weather: मनाली में जमकर हो रही बारिश, बढ़े लैंडस्लाइड-बाढ़ के खतरे, ऊंचे पहाड़ों पर हिमपात

इस दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने साफ किया कि औषधीयों के उपयोग के लिए भांग की खेती को वैध किया जायेगा. हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उस भांग में न नहीं होगा जिसका बीज सरकार देगी व उसकी निगरानी भी संबंधित विभाग करेंगे. 

Paonta Sahib News: पांवटा साहिब में गौवंश हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा, आरोपी फरार

उन्होंने कहा कि नशे के लिए दूसरी भांग का प्रयोग करने वालों के लिए कानून पहले की तरह सख्त रहेगा.  जगत सिंह नेगी ने कहा कि जल्द ही भांग की खेती को वैध करने का विचार सरकार कर रही है.  जिसके लिए सभी वर्गो के सुझाव हर जिला में लिए जा रहे है, ताकि सभी की शंकाओ को दूर कर इसे सर्व सहमति से वैध किया जाए. 

Read More
{}{}