Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: हिमाचल में 9 जुलाई को आई आपदा से 419 भेड़ें को पशुपालन विभाग ने किया रेस्क्यू

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई को बादल फटने से आई बाढ़ के कारण 419 भेड़ें विकट परिस्थितियों के कारण वहां लावारिस छोड़नी पड़ी थी. जिन्हें रेस्क्यू किया गया. 

Advertisement
Himachal News: हिमाचल में 9 जुलाई को आई आपदा से 419 भेड़ें को पशुपालन विभाग ने किया रेस्क्यू
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Aug 05, 2023, 08:19 PM IST

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के स्पीति घाटी के कारा नामक स्थान में 9 जुलाई को बादल फटने से आई बाढ़ के कारण 25 भेड़ पालक और 3 पर्यटक फंस गए थे. जिनमें पशु पालन विभाग के भेड़ प्रजन्न केंद्र ज्यूरी के भेड़ों को लेकर गए फार्मासिस्ट और दल के अन्य लोग शामिल थे. उन्हें 12 जुलाई को एनडीआरएफ, आइटीबीपी व होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू कर किन्नौर के भावा घाटी पहुंचाया था, लेकिन भेड़ प्रजनन केंद्र की 419 भेड़ें विकट परिस्थितियों के कारण वहां लावारिस छोड़नी पड़ी थी. 

Shaniwar Upay: शनिवार को करें ये काम, शनि देव होंगे प्रसन्न!

हालांकि,  उसके बाद हालात सामान्य होते ही पशुपालन विभाग द्वारा एक 8 सदस्य टीम का गठन कर वहां भेजा गया. इस दल में 2 चिकित्सक भी शामिल थे.  उन्होंने 15 दिन तक कारा चारागाह में रह कर आसपास के इलाकों में भेड़ प्रजन्न केंद्र की भेड़ों को खोजने का क्रम जारी रखा. 

काफी मशक्कत के बाद विभिन्न विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए 389 भेड़ों को खोज कर रेस्क्यू किया.  पशुपालन विभाग के दल ने इसके अलावा भाबा कंडे एवं साथ लगते क्षेत्रों में अन्य भेड़ पालकों की बीमार भेड़ बकरियों का इलाज किया और दवाइयां भी बांटी. 

पशुपालन विभाग के इस दल को कारा पहुंचना भी किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन दल ने हिम्मत बनाए रखा.  नदी नालों को जोखिम उठा कर पार किया. भेड़ों को खोजने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान बेस कैंप लाना भी किसी चुनौती से कम नहीं था.  दल ने साहस का परिचय देते हुए भेड़ों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उस के बाद वापिस लौटा है.  इस दल में डॉक्टर अनिल चौहान, डॉ सुरेश कपूर , नरेंद्र कुमार, विजय कायस्थ ,रोशन लाल, रतन दास ,गंगाराम, विद्या सिंह आदि लोग शामिल थे. 

वहीं, भेड़ प्रजनन केंद्र ज्यूरी के सह निदेशक विनोद कुंडी ने अभियान को सफलतापूर्वक बनाने के लिए टीम को बधाई दी है. 

Read More
{}{}