Home >>Education

JEE Main Result 2024: जेईई मेन्स 2024 का रिजल्ट आज होगा घोषित ! जानें कहां से देख सकते हैं रिजल्ट

JEE Main Result 2024: एक बार जब एनटीए(NTA) परिणाम घोषित कर देगा, तो छात्र जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in से परिणाम देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार आज याणी 12 फरवरी को NTA रिजल्ट घोषित कर सकता है.   

Advertisement
JEE Main Result 2024: जेईई मेन्स 2024 का रिजल्ट आज होगा घोषित ! जानें कहां से देख सकते हैं रिजल्ट
Stop
Raj Rani|Updated: Feb 12, 2024, 01:08 PM IST

JEE Main Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) आज, 12 फरवरी को जेईई मुख्य सत्र 1 परिणाम 2024(JEE Main Result 2024) घोषित करने वाली है. जनवरी सत्र के परिणामों की घोषणा के बाद, उम्मीदवारों के पास विचार करने के लिए कई विकल्प हैं. एनटीए ने पेपर 2ए और पेपर 2बी के लिए 24 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख 2024 सत्र 1 और 27 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित की.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) - जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) आयोजित करती है, जेईई मेन 2024 परिणाम(JEE Main Result 2024) की घोषणा 12 फरवरी को करेगी. दूसरे सत्र के लिए पंजीकरण चल रहा है और 2 मार्च तक जारी रहेगा. जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा अप्रैल में आयोजित होने वाली है शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण करने के पात्र बन जाएंगे. पेपर 1 की परीक्षा 27, 29, 30,31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि पेपर 2 की परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की गई थी.

जेईई एडवांस 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद, जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि जेईई मेन्स 2024(JEE Main Result 2024) योग्य उम्मीदवार एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र बन जाएंगे, जेईई एडवांस्ड योग्य उम्मीदवार आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए जल्द ही आवेदन कर सकते हैं.

Read More
{}{}