Home >>Chandigarh

PU Election 2023 Updates: पीयू चुनाव में एनएसयूआई के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह बने प्रधान, देखें कॉलेजों के भी नतीजे

PU Election 2023: बता दें कि इस साल पीयू में 15,693 वोट थे और पिछले साल 66.86 फीसदी वोट डली थी. 

Advertisement
PU Election 2023 Updates: पीयू चुनाव में एनएसयूआई के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह बने प्रधान, देखें कॉलेजों के भी नतीजे
Stop
Rajan Nath|Updated: Sep 09, 2023, 11:13 AM IST
LIVE Blog

Panjab University, PU Election Result 2023, Updates: चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए आज एक अहम दिन है क्योंकि आज कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल (पीयूसीएससी) के प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी चुनने के लिए वोटिंग हो चुकी है और नतीजे भी सामने आने शुरू हो गए हैं.

बता दें कि इस साल पीयू में 15,693 वोट थी और पिछले साल 66.86 फीसदी वोट डली थी. 

गौरतलब है कि  प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पदों पर महज़ एक-एक लड़की मैदान में है और इस बार की टक्कर सीवाईएसएस, एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच मानी जा रही है. 

Follow Panjab University, PU Election Result 2023, Updates:  

Read More
{}{}