trendingNow1zeeHindustan1817813
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया

यूक्रेन ने फिर 'रूस के दिल' मॉस्को पर किया ड्रोन हमला! फैक्टरी ज़मीदोज, 56 घायल

रूस की राजधानी मॉस्को के आसपास के क्षेत्र के गवर्नर अंद्रेई वोरोबियोव ने कहा कि धमाका जोगोर्स्क ऑप्टिक्स विनिर्माण संयंत्र में बने गोदाम में हुआ जहां आतिशबाजी से संबंधित सामग्री रखी थी. हालांकि फिर उन्होंने कहा कि संयंत्र का ‘लंबे समय से ऑप्टिक्स या मैकेनिक्स से कोई लेना देना नहीं है.’ वहीं कंपनी की वेबसाइट पर अब भी लिखा है कि वह इन उत्पादों का निर्माण करने के साथ-साथ चिकित्सा उपकरण भी बनाती है.

Advertisement
यूक्रेन ने फिर 'रूस के दिल' मॉस्को पर किया ड्रोन हमला! फैक्टरी ज़मीदोज, 56 घायल

टालीन. रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन कई बार ड्रोन हमले कर चुका है. अब खबर आई है कि उत्तरी मॉस्को में बुधवार को हुए भीषण धमाके में रूसी सुरक्षाबलों के लिए ऑप्टिकल उपकरण बनाने वाली फैक्टरी जमींदोज हो गई और 56 लोग घायल हो गए. कुछ रूसी मीडिया प्रतिष्ठानों ने खबर दी कि धमाका ड्रोन हमले की वजह से हुआ जबकि वोरोबियोव और इंवेस्टिवगेटिव कमेटी सहित कई अधिकारियों ने इससे इनकार किया है.

क्या बोले गवर्नर वोरोबियोव
रूस की राजधानी मॉस्को के आसपास के क्षेत्र के गवर्नर अंद्रेई वोरोबियोव ने कहा कि धमाका जोगोर्स्क ऑप्टिक्स विनिर्माण संयंत्र में बने गोदाम में हुआ जहां आतिशबाजी से संबंधित सामग्री रखी थी. हालांकि फिर उन्होंने कहा कि संयंत्र का ‘लंबे समय से ऑप्टिक्स या मैकेनिक्स से कोई लेना देना नहीं है.’ वहीं कंपनी की वेबसाइट पर अब भी लिखा है कि वह इन उत्पादों का निर्माण करने के साथ-साथ चिकित्सा उपकरण भी बनाती है.

यूक्रेन के ड्रोन को मार गिराया
बता दें कि अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने 1995 की रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि उक्त फैक्टरी में सेना के इस्तेमाल के लिए ऑप्टिकल उपकरणों का निर्माण होता है. इससे पहले, अधिकारियों ने दावा किया था कि रूस की वायु रक्षा प्रणाली ने बीती रात मॉस्को को निशाना बनाने आए दो ड्रोन को मार गिराया. उनका दावा था कि यूक्रेन ने रूस की राजधानी पर हमले की कोशिश की थी.

यूक्रेन के अधिकारियों ने नहीं दी प्रतिक्रिया
शहर के महापौर सर्गेई सोब्यानिन ने बताया कि ड्रोन को उस समय मार गिराया गया जब वे मॉस्को की ओर बढ़ रहे थे और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसे ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया है. अब तक स्पष्ट नहीं है कि इन ड्रोन को कहां से भेजा गया था. यूक्रेन के अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आम तौर पर यूक्रेन के अधिकारी न तो ऐसे हमलों की पुष्टि करते हैं और न ही इनकार करते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})