Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया

तुर्की का नाम बदला, जानिए क्यों और अब किस नाम से जाना जाएगा देश

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र भेजकर औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि उनके देश को 'तुर्किये' के रूप में संदर्भित किया जाए. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है. सरकार की ओर से संचालित समाचार एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
तुर्की का नाम बदला, जानिए क्यों और अब किस नाम से जाना जाएगा देश
Zee Hindustan Web Team|Updated: Jun 02, 2022, 06:02 PM IST

नई दिल्लीः तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र भेजकर औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि उनके देश को 'तुर्किये' के रूप में संदर्भित किया जाए. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है. सरकार की ओर से संचालित समाचार एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 

देश की छवि में बदलाव करने का प्रयास
इस कदम को अंकारा की ओर से देश की छवि में बदलाव करने और पक्षी, टर्की तथा इसके साथ जुड़े कुछ नकारात्मक अर्थों से अपना नाम अलग करने के लिए प्रयास के हिस्से के रूप में देखा जाता है. अनादोलु एजेंसी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार देर रात पत्र मिलने की पुष्टि की. 

'पत्र मिलने के बाद से प्रभावी हुआ नाम परिवर्तन'
एजेंसी ने दुजारिक के हवाले से कहा कि नाम परिवर्तन 'उस क्षण से' प्रभावी हो गया था जब पत्र प्राप्त हुआ था. देश के राष्ट्रपति रिसप तैय्यब एर्दोआन की सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नाम तुर्की को तुर्किये (तूर-की-येय) में बदलने के लिए दबाव डाल रही है क्योंकि यह तुर्की में वर्तनी और उच्चारण है. 

साल 1923 में देश ने खुद को कहा था तुर्किये
स्वतंत्रता की घोषणा के बाद साल 1923 में देश ने खुद को 'तुर्किये' कहा था. दिसंबर में एर्दोआन ने तुर्की संस्कृति और मूल्यों का बेहतर प्रतिनिधित्व करने के लिए 'तुर्किये' के इस्तेमाल का आदेश दिया, जिसमें निर्यात उत्पादों पर 'मेड इन तुर्की' के बजाय 'मेड इन तुर्किये' का इस्तेमाल करने की मांग शामिल थी. 

आधिकारिक दस्तावेजों में नए नाम का इस्तेमाल शुरू
तुर्की के मंत्रालयों ने आधिकारिक दस्तावेजों में 'तुर्किये' का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इस साल की शुरुआत में, सरकार ने नाम अंग्रेजी में बदलने के अपने प्रयासों के तहत एक प्रचार वीडियो भी जारी किया था. वीडियो में दुनिया भर के पर्यटकों को प्रसिद्ध स्थलों पर 'हैलो तुर्किये' कहते हुए दिखाया गया है.

 

यह भी पढ़िएः इमरान खान ने कहा- तीन हिस्सों में टूट जाएगा पाकिस्तान, जानें PM शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})