trendingNow1zeeHindustan1429275
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया

ऑक्सफैम रिपोर्ट: अमीर लोग करते हैं आम लोगों की तुलना में 10 लाख गुना अधिक ग्रीन हाउस का उत्सर्जन

दुनिया के सबसे अमीर 25 लोग जितना निवेश करते हैं, उससे एक साल में औसतन 30 लाख टन कार्बन डाईऑक्साइड पैदा होता है. यह  90 प्रतिशत आबादी के औसत से 10 लाख गुना अधिक है. 

Advertisement
ऑक्सफैम रिपोर्ट: अमीर लोग करते हैं आम लोगों की तुलना में 10 लाख गुना अधिक ग्रीन हाउस का उत्सर्जन

नई दिल्ली: गैर लाभकारी समूह ऑक्सफैम ने पर्यावरण को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट साझा की है.  ‘कार्बन बिलियनेरीज: द इन्वेस्टमेंट एमिशन ऑफ द वर्ल्ड्स रिचेस्ट पीपुल’ शीर्षक से प्रकाशत रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से 125 लोग जितना निवेश करते हैं, उससे एक साल में औसतन 40 लाख टन कार्बन डाईऑक्साइड पैदा होता है जो निचले तबके की 90 प्रतिशत आबादी के औसत से 10 लाख गुना अधिक है. 

39.3 करोड़ टन सीओ2ई उत्सर्जन
गैर लाभकारी समूह ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक इन अत्यंत अमीर लोगों की 183 कंपनियों में कुल 2.4 ट्रिलियन की हिस्सेदारी है. जीवाश्म ईंधन और सीमेंट जैसे प्रदूषणकारी उद्योगों में उनका निवेश 500 कंपनियों के मानक एवं छोटे समूह के औसत का दोगुना है. कुल मिलाकर ये 125 अरबपति हर साल 39.3 करोड़ टन सीओ2ई (कार्बन डाईऑक्साइड के समान) के लिए निवेश करते हैं जो 6.7 करोड़ की आबादी वाले देश फ्रांस के वार्षिक कार्बन उत्सर्जन के बराबर है. 

समझें कितना है ये उत्सर्जन
इतने सीओ2ई के उत्सर्जन के लिए प्रत्येक अरबपति को एक निजी जेट से 1.6 करोड़ बार दुनिया का चक्कर लगाना होगा. 
18 लाख गायें अगर समान स्तर पर सीओ2ई का उत्सर्जन करें तो यह 125 अरबपतियों के ऊर्जा खर्च के बराबर होगा. 
प्रत्येक अरबपति के उत्सर्जन की भरपाई के लिए करीब 40 लाख लोगों को शाकाहारी बनना होगा. 

क्या बोले ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ 
ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ अमिताभ बेहर ने कहा, ‘‘समग्र उत्सर्जन के लिए अमीर लोगों की प्रमुख और बढ़ती जिम्मेदारी पर जलवायु नीति निर्माण में शायद ही कभी चर्चा की जाती है या उन पर विचार किया जाता है. इसे बदलना होगा. कॉरपोरेट पिरामिड के शीर्ष पर स्थित इन अरबपति निवेशकों के पास जलवायु के परिवर्तन की बड़ी जिम्मेदारी है. वे बहुत लंबे समय तक जवाबदेही से बचते रहे हैं. 

2021 में ऑक्सफैम ने खुलासा किया कि 2050 तक दुनिया के कार्बन उत्सर्जन को दूर कर ‘विशुद्ध शून्य उत्सर्जन’ प्राप्त करने के लिए 16 लाख हेक्टेयर नए वनों की आवश्यकता होगी, जो भारत के आकार के 5 गुना के बराबर क्षेत्र है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अनुसार, विकासशील देशों के लिए अनुकूलन लागत 2030 तक प्रति वर्ष 300 अरब अमेरीकी डॉलर तक बढ़ सकती है. अकेले अफ्रीका को 2020 से 2030 के बीच 600 अरब अमेरीकी डॉलर की आवश्यकता होगी. 

दिया ये सुझाव
ऑक्सफैम ने अनुमान लगाया है कि दुनिया के बेहद अमीर लोगों पर एक संपत्ति कर लगाने से प्रति वर्ष 1.4 ट्रिलियन अमरीकी डालर जुटाए जा सकते हैं, और यह एक महत्वपूर्ण संसाधन हो सकता है जिससे उन विकासशील देशों की मदद की जा सकती है - जो कि जलवायु संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं .

यह भी पढ़ें: EWS आरक्षण जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट के 5 में से 3 जजों ने पक्ष में दिया फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})