trendingNow1zeeHindustan2002636
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया

नवाज शरीफ को कारगिल का विरोध करना पड़ा भारी, बोले- PM पद से हटा दिया, चाहता था भारत से अच्छे संबंध

Nawaz Sharif on Kargil: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सर्वोच्च नेता ने कहा कि उन्हें हटा दिया गया है और उन्हें नहीं पता कि क्यों? उन्होंने पूछा, 'मैं जानना चाहता हूं कि मुझे हर बार क्यों बाहर कर दिया गया' उन्होंने आगे कहा, 'हमने हर मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन किया है. प्रधानमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान, दो भारतीय प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान का दौरा किया. मोदी साहब और वाजपेयी साहब लाहौर आये थे.'

Advertisement
नवाज शरीफ को कारगिल का विरोध करना पड़ा भारी, बोले- PM पद से हटा दिया, चाहता था भारत से अच्छे संबंध

Nawaz Sharif on Kargil: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि कारगिल का विरोध करने के कारण जनरल परवेज मुशर्रफ ने उन्हें 1999 में सरकार से बाहर कर दिया था. उन्होंने कहा कि उन्हें तब भी लगता था कि भारत के साथ अच्छे संबंध रखना महत्वपूर्ण है.

नवाज शरीफ ने आगामी चुनावों के लिए अपनी पार्टी के टिकट के दावेदारों से बात करते हुए कहा, 'मुझे बताया जाना चाहिए कि 1993 और 1999 में मुझे क्यों बाहर कर दिया गया था. जब मैंने कारगिल योजना का विरोध करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए... तो मुझे (जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा) बाहर कर दिया गया था और बाद में मेरी बात सही साबित हुई.'

मोदी साहब और वाजपेयी साहब लाहौर आए
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सर्वोच्च नेता ने कहा कि उन्हें हटा दिया गया है और उन्हें नहीं पता कि क्यों? उन्होंने पूछा, 'मैं जानना चाहता हूं कि मुझे हर बार क्यों बाहर कर दिया गया' उन्होंने आगे कहा, 'हमने हर मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन किया है. प्रधानमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान, दो भारतीय प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान का दौरा किया. मोदी साहब और वाजपेयी साहब लाहौर आये थे.'

पाकिस्तान को भारत से संबंध मजबूत करने की जरूरत
इस बात पर जोर देते हुए कि पाकिस्तान को भारत और अन्य पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारने की जरूरत है, उन्होंने कहा, 'हमें भारत, अफगानिस्तान और ईरान के साथ अपने संबंध सुधारने होंगे. हमें चीन के साथ और अधिक मजबूत संबंध बनाने की जरूरत है.'

नवाज शरीफ ने इस बात पर अफसोस जताया कि पाकिस्तान आर्थिक वृद्धि के मामले में अपने पड़ोसियों से पिछड़ गया, उन्होंने कहा, 'इमरान खान की सरकार (2018-2202) के दौरान अर्थव्यवस्था में गिरावट देखी गई. फिर शहबाज शरीफ सरकार ने अप्रैल 2022 में सत्ता संभाली और देश को डिफॉल्ट से बचाया.'

साथ ही उन्होंने 2017 में उनकी सरकार को हटाने को लेकर व इसी कड़ी में देश को बर्बाद करने के लिए पूर्व सैन्य जनरलों और न्यायाधीशों की जवाबदेही की मांग को दोहराया. उन्होंने कहा, 'जो लोग इस देश को इस स्तर पर लाए, उन्हें जवाबदेह बनाया जाना चाहिए क्योंकि देशभक्त लोग अपने देश के साथ ऐसा नहीं कर सकते. हम लग्जरी कारों में घूमने के लिए सत्ता में नहीं आना चाहते, बल्कि हम उन लोगों की जवाबदेही चाहते हैं (जिन्होंने) इस देश को बर्बाद किया और हमारे खिलाफ झूठे मामले बनाए.'

ये भी पढ़ें- BSP ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})