trendingNow1zeeHindustan1559649
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया

इस देश के 14 हिंदू मंदिरों में हुई तोड़फोड़, नष्ट कर दी गईं मूर्तियां

बांग्लादेश में बदमाशों ने 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की. उपजिला की पूजा समारोह परिषद के महासचिव विद्यानाथ बर्मन ने कहा कि कुछ मूर्तियां नष्ट कर दी गईं, जबकि कुछ मंदिर स्थलों के निकट तालाब में पाई गईं. 

Advertisement
इस देश के 14 हिंदू मंदिरों में हुई तोड़फोड़, नष्ट कर दी गईं मूर्तियां

नई दिल्ली: पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की रात कई हमले कर 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. ठाकुरगांव के बलियाडांगी उपजिले में एक हिंदू समुदाय के नेता विद्यानाथ बर्मन ने कहा, 'अज्ञात लोगों ने रात में हमलों को अंजाम दिया और 14 मंदिरों की मूर्तियों में तोड़फोड़ की.'

मंदिर की कुछ मूर्तियां कर दी गईं नष्ट
उपजिला की पूजा समारोह परिषद के महासचिव बर्मन ने कहा कि कुछ मूर्तियां नष्ट कर दी गईं, जबकि कुछ मंदिर स्थलों के निकट तालाब में पाई गईं. बर्मन ने कहा, 'अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन हम चाहते हैं कि उन्हें शीघ्र ही पकड़ा जाये.'

हिंदू समुदाय के नेता एवं संघ परिषद के अध्यक्ष समर चटर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र को हमेशा अंतर्धार्मिक सद्भाव के क्षेत्र के रूप में जाना जाता है क्योंकि 'पहले यहां ऐसी कोई जघन्य घटना नहीं हुई थी.' उन्होंने कहा, '(बहुसंख्यक) मुस्लिम समुदाय का हमलोगों (हिंदुओं) से कोई विवाद नहीं है. हम यह नहीं समझ पाये हैं कि इस हमले के पीछे कौन लोग हो सकते हैं.'

दोषियों का पता लगाने के लिए हो रही जांच
बलियाडांगी थाने के प्रभारी अधिकारी खैरुल अनम ने कहा कि हमले शनिवार की रात और रविवार तड़के कई गांवों में हुए. ठाकुरगांव के पुलिस प्रमुख जहांगीर हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, 'यह स्पष्ट रूप से देश की शांतिपूर्ण स्थिति को बाधित करने के लिए सुनियोजित हमले का मामला प्रतीत होता है.'

उन्होंने कहा कि दोषियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच तुरंत शुरू कर दी है. ठाकुरगांव के उपायुक्त या प्रशासनिक प्रमुख महबूबुर रहमान ने कहा, 'यह मामला शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ एक साजिश सा प्रतीत होता है और ...यह एक गंभीर अपराध है.'

इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा ने खुलकर फूंका विद्रोह का बिगुल, लगाए ये 6 बड़े आरोप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})