trendingNow1zeeHindustan1739162
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया

अमेरिका का अगला प्रेसीडेंट बना सकते हैं हिंदू? जानें किसने किया ये दावा

कैपिटल हिल को अमेरिका सत्ता का केंद्र माना जाता है. पहली बार यहां हिंदू अमेरिकी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने अमेरिकी कांग्रेस में एक ‘हिंदू कॉकस’ बनाने की योजना की घोषणा की है जो समान विचारधारा वाले सांसदों को एक मंच पर लाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश में हिंदुओं के खिलाफ कोई नफरत और कट्टरता न हो.

Advertisement
अमेरिका का अगला प्रेसीडेंट बना सकते हैं हिंदू? जानें किसने किया ये दावा

नई दिल्ली: पहली बार अमेरिका के कैपिटल हिल में हिंदू अमेरिकी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कई अमेरिकी सांसद जो हिंदू अमेरिकी समुदाय का समर्थन करते हैं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर रिपब्लिकन सांसद मैककॉर्मिक ने बताया कि अमेरिका के विकास में इस समुदाय का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने ये दावा किया कि हिंदू समुदाय के पास इतनी ताकत है कि वे यह तय कर सकते हैं कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा.

अमेरिका का अगले राष्ट्रपति तय कर सकता है हिंदू समुदाय
अमेरिका के कई सांसदों और राजनीतिक वकालत समूहों ने इस शिखर सम्मेलन में शिरकत की. सम्मेलन की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारों से हुई. इस शिखर सम्मेलन को Americans4Hindus ने आयोजित किया, जिसमें अमेरिका के हिंदू समुदाय के नेताओं ने हिस्सा लिया. हिंदू  अमेरिकी शिखर सम्मेलन के मुख्य आयोजक रोमेस जापरा ने कहा कि 'अमेरिकी नागरिक भी गीता का पाठ करते हैं. इसलिए हम हिंदू अमेरिकियों को आवाज देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

रिपब्लिकन सांसद रिच मैककॉर्मिक ने इस सम्मेलन में कहा कि 'मैं इस बात को बार बार कहता हूं कि यह समुदाय अगर जागरूक हो जाता है और उन्हें ये एहसास हो जाता है कि उनके पास कितनी ताकत है तो वह अमेरिका का अगला राष्ट्रपति तय कर सकते हैं.'

अमेरिकी कांग्रेस में ‘हिंदू कॉकस’ बनाने की योजना की घोषणा
भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने अमेरिकी कांग्रेस में एक ‘हिंदू कॉकस’ बनाने की योजना की घोषणा की है जो समान विचारधारा वाले सांसदों को एक मंच पर लाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश में हिंदुओं के खिलाफ कोई नफरत और कट्टरता न हो. मिशिगन के 13वें जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले थानेदार ने बुधवार को कैपिटल विज़िटर सेंटर में पहले हिंदू अमेरिकी शिखर सम्मेलन में यह घोषणा की.

थानेदार ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हर एक व्यक्ति को धर्म चुनने और उन्हें उस भगवान की पूजा करने का अधिकार हो, जिसे वे बिना किसी दबाव के अपनाते हैं. साथ ही उन लोगों के प्रति कोई भेदभाव या नफरत न हो जो भगवान में विश्वास न करते हों. थानेदार ने कहा, 'ये मौलिक स्वतंत्रताएं हैं. ये मौलिक मानवाधिकार हैं.'

मैककॉर्मिक ने कहा- मेरे मन में हिंदुओं के प्रति बहुत आदर
जॉर्जिया के छठे जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले रिपब्लिकन सांसद रिच मैककॉर्मिक ने इस सम्मेलन में अगस्त में द्विदलीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के भारत जाने की घोषणा की. मैककॉर्मिक ने कहा, 'इस अप्रवासी आबादी के लिए मेरे मन में बहुत आदर है जिसने अमेरिका में इतना कुछ किया है.'

मैककॉर्मिक ने कहा कि उन्होंने बार बार कहा है कि समुदाय जागरूक है और महसूस करता है कि उनके पास वास्तव में अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चयन करने की शक्ति है. उन्होंने कहा, 'मैं बस कहने के लिए यह नहीं कह रहा. आप के पास वास्तविक शक्ति है.' ‘अमेरिकन4हिंदूस’ द्वारा आयोजित और 20 अन्य संगठनों द्वारा समर्थित शिखर सम्मेलन में देश भर के हिंदू समुदाय के नेताओं ने शिरकत की.

इसे भी पढ़ें- 'बेटी डराओ-बृजभूषण बचाओ', कांग्रेस ने कहा- ये है बीजेपी का नारा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})