trendingNow1zeeHindustan2320855
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया

चीनी विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, जानें दोनों में क्या बातें हुईं?

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से अस्ताना में मुलाकात की. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर हुई इस मुलाकात में दोनों ने अहम मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत में नई सरकार के गठन के बाद हुई इस उच्चस्तरीय मुलाकात में क्या-क्या महत्वपूर्ण बातें हुईं, जानेंः

Advertisement
चीनी विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, जानें दोनों में क्या बातें हुईं?

नई दिल्लीः भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में बृहस्पतिवार को बातचीत की. भारत और चीन के मध्य पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर मिले और विचारों का आदान प्रदान किया. 

'सीमा क्षेत्रों में शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान पर चर्चा'

विदेश मंत्री जयशंकर ने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बातचीत पर कहा का सीमा क्षेत्रों में शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान पर चर्चा हुई. सीमा संबंधी शेष मुद्दों के हल के लिए कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से प्रयासों को दोगुना करने पर सहमति बनी.

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा का सम्मान करना और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करना अहम है. परस्पर सम्मान, परस्पर संवेदनशीलता और आपसी हित हमारे द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेंगे

काफी अहम माना जा रहा है इस मुलाकात को

बता दें कि मोदी 3.0 सरकार के गठन के बाद यह पहली उच्च स्तरीय बैठक है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री को एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए देखा गया. दोनों ने साथ में फोटो भी क्लिक कराई. पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के कारण दोनों देशों के बीच चार साल से संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. इसके मद्देनजर दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

5 मई 2020 को पूर्वी लद्दाख में गतिरोध शुरू होने के बाद से व्यापार को छोड़कर भारत-चीनी संबंध काफी खराब हो गए थे. गलवान के पास पैंगोंग त्सो (झील) क्षेत्र में दोनों सेनाओं में हिंसक झड़पें हुई थीं.

अस्ताना में हो रहा है एससीओ शिखर सम्मेलन

कजाखस्तान के अस्ताना में एससीओ शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हिस्सा लिया. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर कर रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})