Hindi news >> Zee Hindustan>> वायरल स्कैन

माइक्रोटेक कॉलेज वाराणसी के 181 छात्रों को 6 लाख तक का जॉब ऑफर, टॉप प्लेसमेंट को मिला गोल्ड मेडल

संस्थान के अधिशासी निदेशक डॉ पंकज राजहंस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ष्माइक्रोटेक कॉलेज ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है. आज का युग कंप्यूटर साइंस का है और यह क्षेत्र बहुत व्यापक है.  

Advertisement
माइक्रोटेक कॉलेज वाराणसी के 181 छात्रों को 6 लाख तक का जॉब ऑफर, टॉप प्लेसमेंट को मिला गोल्ड मेडल
Zee Hindustan Web Team|Updated: Jun 22, 2024, 10:30 PM IST

नई दिल्लीः हर बच्चे का सपना होता है एक ऐसे भविष्य का जो सफलता और खुशियों से भरा हो. लेकिन ये सपने अक्सर कक्षाओं में ही आकार लेते हैं, जहां अच्छी शिक्षा उनकी प्रतिभा को जगाती है और उनके लिए एक शानदार करियर का रास्ता बनाती है. माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में ऐसा शैक्षणिक अनुभव तैयार किया है जो सिर्फ किताबी ज्ञान से आगे निकलकर, छात्रों को उन कौशलों और ज्ञान से लैस करता है, जिनसे वे न सिर्फ अपने चुने हुए क्षेत्र में सफल हो सकें, बल्कि अपने सपनों की नौकरी भी प्राप्त कर सकें .

माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, वाराणसी ने आज अपने हेड ऑफिस मलदहिया में श्कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव समारोह - 2024‍ का भव्य आयोजन किया. कार्यक्रम का संचालन स्नेहा चतुर्वेदी, अमृता एवं दीक्षा सिंह, ब्रिजमोहन श्रीवास्तव एवं रजिस्ट्रार श्री जयमंगल सिंह ने किया . कैम्पस प्लेसमेन्ट समारोह के मुख्य संचालकों में जय मंगल सिंह, स्नेहा, वृज मोहन श्रीवास्तव, दीक्षा सिंह, अमृता, वर्तिका आदि की भूमिका सराहनीय रही. संस्था के टॉप 150 छात्र-छात्राओं को मिला 6 लाख तक का जॉब ऑफर बेस्ट प्लेसमेंट पाने वाले छात्र को दिये गोल्ड मेडल भी प्रदान किया जाएगा! संस्थान के अधिशासी निदेशक डॉ पंकज राजहंस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ष्माइक्रोटेक कॉलेज ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है. आज का युग कंप्यूटर साइंस का है और यह क्षेत्र बहुत व्यापक है.

डॉ राजहंस ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने अंदर आवश्यक स्किल विकसित करें ताकि आप में उद्यमिता विकसित हो और आप अपने स्टार्टअप से दूसरों को रोजगार दे सकें. उन्होंने कहा कि माइक्रोटेक कॉलेज भी नई शिक्षा नीति के अनुकूल परिवर्तन कर आगे बढ़ेगा. उन्होंने छात्रों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने का मतलब केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं बल्कि अपनी कुशलता का विकास करना है ताकि बाजार में रोजगार मिल सके.

डॉ राजहंस ने छात्रों को आधुनिक बनने और कम्युनिकेशन स्किल विकसित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों को एमएस एक्सेल की आधुनिक जानकारी रखना जरूरी है क्योंकि हर क्षेत्र में इसकी आवश्यकता होती है . नियमित अध्ययन से ही ज्ञान को बढ़ाना होगा .उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप रोजगार लेने के लिए नहीं बल्कि रोजगार देने का प्रयास करें और यह स्टार्टअप से ही संभव है. 

ज्ञात हो किमाइक्रोटेक कालेज की स्थापना सन् 2000 में हुई थी . आज यह 24 साल का युवा वृक्ष बनकर तैयार हुआ है. इस शानदार सफर में अब तक संस्थान से 15000 छात्र निकले हैं, जिनमें से 10000 छात्र भारत ही नहीं दुनिया भर की कई कंपनियों में काम कर रहे हैं.”

डॉ राजहंस ने छात्रों को गुरू के महत्व को समझाते हुए श्लोक के माध्यम से गुरूजनों को स्मरण किया. उन्होंने कहा कि संस्था को उसके प्रदर्शन के लिए 50 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं. इस उपलब्धि में संस्था के हर सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हमारी पहचान छात्रों की पहचान से है. आपकी तरक्की हमारी और हमारे संस्थान की तरक्की है."
इस अवसर पर 181 से अधिक छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा शानदार पैकेज पर प्लेसमेंट मिला.प्लेसमेंट हाइलाइट्स:

जिनमें मुख्यतः मोहम्मद वारिस, मानसी केशरी, प्रवीण गुप्ता, खुशी मौर्य, अंकित चौहान, शिवांगी गुप्ता, रिया जयसवाल, रिद्धि गुप्ता, ऋचा सिंह, राजनंदनी यादव, राजनंदनी कुमारी, प्रियांशु चउरासीह, प्रथमेश सिंह, पवन यादव, गौरी पाठक, गौरव जायसवाल, दीपसिखा, अभिषेक मिश्रा, सत्यम कुमार श्रीवास्त्व, ऋतिक वाल्मीकि, अदिति बरनवाल, अनुषका श्रीवास्तव, स्नेहा सिंह, प्रत्युष कुमार, अभिषेक सिंह, आदर्श सिंह, मयंक हरलालका, श्रद्धा तिवारी, भूपेंद्र यादव, वैभव मिश्रा, ज्योति श्रीवास्तव, अदिति जयसवाल, प्रज्ञा त्रिपाठी, आदित्य, अंकित पटेल, अंशू विश्वकर्मा, रंजन कुमार जयसवाल, अक्षत सेठ, किशोर आचार्य, मानव कपूर, हमांशु बरनवाल, सत्यम कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, अंकित पटेल, शैलेश यादव, हर्ष दुबे, ऋषभ श्रीवास्तव, अंशु विश्वकर्मा, हर्ष कुमार राय, ऋषि कुमार सिंह, मीनाक्षी गुप्ता, आशुतोष सिंह, रंजना यादव, प्रथमेश अरविंद पांडेय, राजन, अरीबा अर्जी, वैभव कुमार सिंह, अनमोल केशरवानी, समरीन फरहा, अमन सिंह, आस्था उपाध्याय, रोहित चौहान, सुमित कुमार सिंह, रिशु मौर्या, अंशिका सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, शशांक तिवारी, ऋषभ श्रीवास्तव, सिंह चित्रांशु गोपालजी, उन्नति शुक्ल, अर्पिता श्रीवास्तव, मोहम्मद श्रीम, अंचल पटेल, आदित्य कुमार श्रीवास्तव, बिपुल कुमार सिंह, आरव पॉल, काजल राय, निखिल कुमार, परंपरा, शिवांगी, राजभर, रूपल सिंह, रिया सिंह, सचिन कुमार यादव, हर्ष दुबे, अनुज कुमार गुप्ता, दिशा श्रीवास्तव, प्रेरणा निगम, अर्पिता, रिशमा, प्रियांशु, शिवांगी, ईशा, मोहम्मद वारिस अहसान खान, मानसी श्रीवास्तव, सुप्रिया चौरसिया, तनु सिंह, शादाब अहमद अंसारी, रोशन मोदनवाल, मोहम्मद आदिल, रोशन श्रीवास्तव, अंकित राय, अंजलि मौर्या, सलोनी जैस्वाल, मुस्कान, अर्पिता श्रीवास्तव, एकता ओझा, अनुज कुमार गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव, अमन सिंह, ममता यादव, जया जैस्वाल, बिपुल कुमार सिंह, सूरज तिवारी, तनु सिंह, आशीष कुमार ठाकुर, श्रेया सिंह, अंकिता कुमारी, मुस्कान सिंह, सेफली केशरी, सौरभ श्रीवास्तव, अंचल पटेल, प्रेरणा निगम, अब्दुल अहद, रिया सिंह, देव श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, मोहम्मद वारिस अहसान खान, सुमंग गाँधी, शिखर भल्ला, अर्चिता द्विवेदी, विनायक त्रिपाठी, निखिल कुमार, अनुराग शर्मा, ध्रुव जायसवाल,
हिमांशु केशरी, आयुष मिश्रा, रवि कुमार जैसवाल, संजना कुमारी, सिमरन सिंह, राहुल पटेल, प्रियांशु चउरासीह, समर्थ मिश्रा, ममता यादव, आदर्श सिंह, विराट गुप्ता, उन्नति शुक्ल, सरष्टि सिंह, राजीव रंजन यादव, शुभम कुमार, गुलिस्ता परवीन, रिया विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, दिशा श्रीवास्तव, मानव कपूर, मुस्कान अहमद, अभिलाषा गुप्ता, अभिलाषा गुप्ता, ऋतिक वाल्मीकि, राकेश कुमार, आदर्श सिंह, विराट गुप्ता, उन्नति शुक्ल, सरष्टि सिंह, राजीव रंजन यादव, शुभम कुमार, गुलिस्ता परवीन, रिया विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, दिशा श्रीवास्तव, मानव कपूर, मुस्कान अहमद, अभिलाषा गुप्ता, अभिलाषा गुप्ता, ऋतिक वाल्मीकि, राकेश कुमार, सौरभ पाण्डेय, सुमित कुमार सिंह, मानसी श्रीवास्तव, अंचल सेठ, प्रियंका श्रीवास्तव, मिनल ओझा आदि हैं.

एसेन्चर कंपनी: 40 छात्रों का चयन, 5 लाख तक का सालाना पैकेज
एक्सिस बैंक कंपनी: 80 से अधिक छात्रों का चयन, 5 लाख तक का सालाना पैकेज
कोग्निजेन्ट कंपनीः 20 से अधिक छात्रों का चयन, 6 लाख तक का सालाना पैकेज

प्लेसमेंट देने वाली कंपनियां:
विप्रो टेक्नोलॉजी
कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस
सक्सेसिव डिजिटल आईटी सॉल्यूशन कंपनी
प्राडिको ग्लोबल रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड
टीसीएस
चेतू प्राइवेट लिमिटेड
मिडास
एक्सिस बैंक
एक्सेंचर
यह आयोजन माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की सफलता का प्रमाण है. संस्थान छात्रों को बेहतरीन शिक्षा और कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उन्हें अपने सपनों का करियर बनाने में मदद मिल सके.

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})