trendingNow1zeeHindustan1390215
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

Teacher Recruitment 2022: भारतीय सेना में शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Indian Army Teacher Recruitment 2022: भारतीय सेना में 128 धार्मिक शिक्षकों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथी, मौलवी (शिया), पादरी, बोध भिक्षु और मौलवी (सुन्नी) के पदों पर भर्ती की जाएगी.

Advertisement
Teacher Recruitment 2022: भारतीय सेना में शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली. Indian Army Teacher Recruitment 2022 भारतीय सेना ने शिक्षक के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद के लिए धार्मिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. 

बता दें कि भारतीय सेना जेसीओ भर्ती 2022 के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथी, मौलवी (शिया), पादरी, बोध भिक्षु और मौलवी (सुन्नी) के लिए कुल 128 पदों को भरा जाएगा. 

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरूआत- 08 अक्टूबर 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 06 नवंबर 2022
परीक्षा की तिथि- 26 नवंबर 2022

इन पदों पर होगी भर्ती
पंडित - 108
गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित (गोरखा) - 05
ग्रंथी - 08
मौलवी (सुन्नी) - 03
लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया) - 01
पादरी - 02
लद्दाख स्काउट्स के लिए बोध भिक्षु (महायान) - 01

शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक अदिसूचना के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए योग्यता को चेक कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर जेसीओ भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन पंजीकरण करें.
ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें और अपना फॉर्म भरें.
फॉर्म भरने के बाद सभी जानकारी को फिर से चेक करें.
आवेदन पत्र जमा करें और प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़िए- IRCTC Recruitment 2022: आईआरसीटीसी में अपरेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती, 25 अक्टूबर तक करें आवेदन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})