trendingNow1zeeHindustan2232011
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

RBI ने 2000 के नोटों को लेकर दिया ताजा बयान, जानें- बड़ा अपडेट

RBI latest statement on Rs 2000: अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट बाजार में हैं. बैंक ने कहा, 'इस प्रकार, 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं.' हालांकि, 2000 रुपये का नोट वैध है.'

Advertisement
RBI ने 2000 के नोटों को लेकर दिया ताजा बयान, जानें- बड़ा अपडेट

RBI latest statement on Rs 2000: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बंद किए गए 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं. केंद्रीय बैंक ने बताया कि सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट अभी जनता के पास हैं.

RBI ने बयान में कहा कि 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की गई थी. इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था.

अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट बाजार में हैं. बैंक ने कहा, 'इस प्रकार, 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं.' हालांकि, 2000 रुपये का नोट वैध है.'

कहां नोट बदल सकते हैं लोग?
लोग देशभर में आरबीआई के 19 कार्यालयों पर 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं या उन्हें अन्य नोट से बदल सकते हैं. जनता 2000 के नोट भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेजकर उनके बराबर मूल्य की राशि अपने बैंक खातों में जमा करा सकती है. आरबीआई द्वारा नवंबर, 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट बंद करने के बाद 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})