trendingNow1zeeHindustan2152240
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

Ramadan 2024: ये बेहतरीन शायरियां भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें रमजान की मुबारकबाद

Ramadan 2024 Wishes Shayari Message: इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रमजान का महीना नौवां महीना होता है. अल्लाह की इबादत का माह-ए-रमजान आज यानी 12 मार्च मंगलवार से शुरू हो गया है. इस्लाम को मानने वालों के लिए रमजान का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में 30वें दिन चांद का दीदार होने पर ईद का त्योहार मनाया जाता है. आइए जानते हैं, दोस्तों और रिश्तेदारों को रमजान की मुबारकबाद क्या दें?  

Advertisement
Ramadan 2024: ये बेहतरीन शायरियां भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें रमजान की मुबारकबाद

नई दिल्लीः Ramadan 2024 Wishes Shayari Message: मुस्लिम समाज के लिए रमजान का महीना बहुत ही खास होता है. इस महीने रोजा रख कर अल्लाह की इबादत की जाती है. अल्लाह की इबादत का माह-ए-रमजान आज यानी 12 मार्च मंगलवार से शुरू हो गया है. इस महीने में 30वें दिन चांद का दीदार होने पर ईद का त्योहार मनाया जाता है. रमजान के दौरान लोग सहरी अजान से पहले करते हैं और दिनभर रोजा रखने के बाद शाम में इफ्तार करते हैं. रमजान का महीना अनुशासन और दान का महीना है. इस महीने में दूसरों की मदद करनी चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए. 

रमजान के महीने में आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन शायरियों के जरिए रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैंः
 
रमजान का महीना आया है,
खुशियों की बहार लाया है.
रोजे रखकर, इबादत करो,
अल्लाह से दुआ मांगो.

चांद दिख गया है, रमजान आ गया है,
दुआओं का दौर अब शुरू हो गया है.
रोजे रखो, इबादत करो,
अल्लाह की रहमतों का नूर बरसेगा.

रमजान का महीना है बरकत का,
यह महीना है इबादत का.
रोजे रखकर, नमाज पढ़कर,
अल्लाह का करीब बनो.

रमजान का महीना है माफी का,
यह महीना है नेकी का.
गलतियों को माफ करो,
और दूसरों के साथ प्यार से रहो.

रमजान का महीना है खुशियों का,
यह महीना है मिलन का.
अपने परिवार और दोस्तों के साथ,
इस महीने का जश्न मनाओ.

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए.
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं.

ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना.

रमजान का संदेश

रमजान मुबारक यह महीना आपके लिए खुशियां और बरकत लेकर आए. 
रमजान का महीना आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए.
रोजे रखकर, इबादत करो, और अल्लाह से दुआ मांगो.
रमजान का महीना क्षमा और दया का महीना है. दूसरों को माफ करो और उनके साथ प्यार से रहो.
रमजान का महीना खुशियों और मिलन का महीना है. अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस महीने का जश्न मनाओ.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})