Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

रेलवे कर्मचारियों के लिए भी गुड न्यूज! सरकार 78 दिन की सैलरी के बराबर देगी बोनस, चेक करें सभी डिटेल

Railway Employees Bonus: RPF और RPSF कर्मियों को छोड़कर, ट्रैक मेंटेनर्स, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंटमैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप 'सी' स्टाफ को बोनस फायदा होगा.

Advertisement
रेलवे कर्मचारियों के लिए भी गुड न्यूज! सरकार 78 दिन की सैलरी के बराबर देगी बोनस, चेक करें सभी डिटेल
Zee Hindustan Web Team|Updated: Oct 18, 2023, 05:44 PM IST

Railway Employees Bonus: केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि रेलवे कर्मचारियों को उनके 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा. ऐसे में इस कदम से राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के 11.07 लाख से अधिक नॉन-गजेटेड कर्मचारियों को लाभ होगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी पात्र गैर-राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के तहत 78 दिनों के वेतन के बराबर प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस (PLB) को मंजूरी दी है.'

इस फैसले से RPF और RPSF कर्मियों को छोड़कर, ट्रैक मेंटेनर्स, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंटमैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप 'सी' स्टाफ को फायदा होगा. ठाकुर ने बताया कि बोनस के भुगतान से सरकारी खजाने पर 1,968.87 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

6.5 अरब यात्रियों ने किया सफर
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'केंद्र सरकार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए 11,07,346 रेलवे कर्मचारियों के लिए 1,968.87 करोड़ रुपये के बोनस के भुगतान को मंजूरी दी है. साल 2022-2023 में रेलवे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. रेलवे ने रिकॉर्ड 1.50 अरब टन माल की ढुलाई की और लगभग 6.5 अरब यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया.'

इसके अलावा कहा गया है कि रिकॉर्ड प्रदर्शन में योगदान देने वाले कारकों में रेलवे में सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय, संचालन में दक्षता और बेहतर तकनीक के कारण बुनियादी ढांचे में सुधार शामिल है. बयान में कहा गया है कि PLB का भुगतान रेलवे कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन में और सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में काम करेगा.

ये भी पढ़ें- Employees DA Increased: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 4% बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता हुआ 46%, जानें- कितनी बढ़ेगी सैलरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})