trendingNow1zeeHindustan2199520
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

Post Office Scheme: इस योजना में 5 लाख रुपये का निवेश बन जाएगा ₹10,51,175, बस करना होगा ये काम

Post Office Big Benefit Scheme: डाकघर फिक्स्ड डिपॉजिट स्पेसिफाइड अवधि पूरी होने के बाद आपके निवेश पर गारंटीकृत रिटर्न देती है. जब एफडी परिपक्व हो जाती है, तो आप पैसे निकाल सकते हैं जिसमें निवेश के समय दी गई मूल राशि और ब्याज भी शामिल होगी.

Advertisement
Post Office Scheme: इस योजना में 5 लाख रुपये का निवेश बन जाएगा ₹10,51,175, बस करना होगा ये काम

Post Office Big Benefit Scheme: डाकघर (Post office) भारत में लोकप्रिय निवेश योजनाओं में से एक है क्योंकि यह निवेशकों को अपना कर बचाने में भी मदद करता है. नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है और ऐसे में टैक्स बचाने और बेहतर रिटर्न पाने के लिए साल की शुरुआत से ही विभिन्न पोस्ट-फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं में निवेश किया जा सकता है.

डाकघर के पास एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल जैसी अलग-अलग अवधि वाली विभिन्न सावधि जमा योजनाएं हैं. जैसा कि यह सभी सरकार द्वारा समर्थित है, तो इसमें गारंटीकृत रिटर्न मिलेगा, लेकिन सभी योजनाएं आपको आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक आयकर में छूट नहीं देती हैं.

कृपया ध्यान दें कि केवल पोस्ट ऑफिस एफडी के माध्यम से की गई पांच-वर्षीय एफडी जमा पर 1.50 लाख रुपये तक कर छूट प्रदान करती है और कोई अन्य एफडी कर लाभ प्रदान नहीं करती है.

डाकघर फिक्स्ड डिपॉजिट योजना क्या है? (Post Office Fixed Deposit Scheme
डाकघर फिक्स्ड डिपॉजिट स्पेसिफाइड अवधि पूरी होने के बाद आपके निवेश पर गारंटीकृत रिटर्न देती है. जब एफडी परिपक्व हो जाती है, तो आप पैसे निकाल सकते हैं जिसमें निवेश के समय दी गई मूल राशि और ब्याज भी शामिल होगी. डाकघर एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल जैसी विभिन्न अवधि की एफडी चलाता है.

Post Office FDs Calculations
पांच साल की पोस्ट ऑफिस एफडी के लिए यह 7.5 प्रतिशत ब्याज दर देता है, ब्याज दर सालाना देय होती है लेकिन तिमाही आधार पर गणना की जाती है. एफडी में न्यूनतम जमा 1,000 रुपये और 100 रुपये के गुणक में किया जा सकता है. कोई अधिकतम सीमा नहीं है. कोई एकल और संयुक्त खाता भी रख सकता है.

किसी नाबालिग की ओर से अभिभावक भी खाता खोल सकता है. पांच साल की एफडी को योजना की परिपक्वता के 18 महीने के दूसरे कार्यकाल के लिए भी बढ़ाया जा सकता है.

कितने निवेश पर कितना फायदा? (Post Office FD Returns Calculation)

  1. पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 3 लाख रुपये के निवेश पर आपको 1,34,984 रुपये ब्याज मिलेगी और ऐसे में मैच्योरिटी राशि 4,34,984 रुपये आपको मिलेगी.
  2. पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 5 लाख रुपये के निवेश पर आपको 2,24,974 रुपये ब्याज मिल सकता है और मैच्योरिटी राशि 7,24,974 रुपये होगी.
  3. पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 10 लाख रुपये के निवेश पर आपको 4,49,948 रुपये ब्याज मिलेगा और ऐसे में मैच्योरिटी राशि 14,49,948 रुपये हो जाएगी.

बात 5 लाख के 10,51,175, यानी 10 लाख से अधिक कैसे होंगे तो बता दें कि जैसे 5 साल बाद आपको 7,24,974 रुपये मिलेगी. तो आप इस रकम को अगले 5 साल के लिए दोबारा निवेश करेंगे तो 7.5 फीसदी ब्याज की दर से आपको 3,26,201 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. 7,24,974 रुपये + 3,26,201 रुपये जोड़ने पर कुल 10,51,175 रुपये होंगे. इस तरह आपको मैच्योरिटी पर 10,51,175 रुपये मिल जाएंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})